गोपालगंज के सदर प्रखंड के परमा गांव निवासी अनिल शर्मा के बेटा विनीत शर्मा ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में बिहार टीम के कोच के रूप में नेतृत्व करेंगे. विनीत को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा चयन किया गया है. जिसकी आधिकारिक सूचना भी गोपालगंज ताइक्वांड
विनीत के कोच बनने की सूचना जैसे ही ताइक्वांडो खिलाड़ियों के बीच पहुंची वैसे ही खुशी की लहर दौड़ गई. विनीत को शुभकामना देकर लोगों ने खुशी जाहिर की. विनीत मध्य प्रदेश के विदिशा के लिए रवाना हो गए. हिंदुस्तान गवर्नमेंट के विद्यालय गेम फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता 8 से 12 नवम्बर तक मध्य प्रदेश के विदिशा में होने वाला है. इस खेल प्रतियोगिता में जिले के लाल विनीत शर्मा बिहार अंडर 17 उम्र वर्ग के बालिका टीम के कोच की किरदार निभाएंगे.
स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इण्डिया हिंदुस्तान गवर्नमेंट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 14 और 17 बालक एवं बालिका ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में विनीत कुमार शर्मा बिहार टीम के कोच का कार्य संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दी गयी है. विनीत कुमार शर्मा गोपालगंज जिला के कोन्हवां पंचायत के पसरमा गांव के निवासी अनिल शर्मा एवं मीना देवी के बेटा है, उन्होंने ने कहा कि बिहार से अंडर 14 और 17 की टीम दानापुर से रवाना हुए है.
इसमें पूरे बिहार से कुल 47 खिलाड़ी, 4 कोच, 2 मैनेजर इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमे 23 बालिका एवं 24 बालक है. जबकि गोपालगंज जिला से 3 बालक शामिल है. बिहार कोच बनाए जाने पर गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव कमल कुमार पटेल कोच विनीत कुमार को बिहार टीम के कोच बनने पर शुभकामना दिया है.
जिला के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक अब्दुल राशिद रहमान ने भी विनीत को शुभकामना दी साथ ही अधिक से अधिक मेडल बिहार के खिलाड़ी जीत सके इसको लेकर शुभकामनाएं दी.
संघ के अध्यक्ष प्रेम सागर यादव , उपाध्यक्ष सोहेल अहमद, कोषाध्यक्ष विद्यासागर पटेल , कोच सुमित शर्मा और दिलीप कुमार ने भी उनके इस उपलब्धि पर शुभकामना दी. ताइक्वांडो खेल से जुड़े कोच एवं खिलाड़ी में ख़ुशी की लहर और ये विश्वास है कि, बिहार टिम विनीत कुमार शर्मा के देखरेख में अधिक पदक जीतकर लौटेगी.