जाने डोनाल्ड ट्रंप के पांचों बच्चों ने कहां से की है पढ़ाई-लिखाई
Suman Singh November 06, 2024 11:27 PM

US President Donald Trump Family: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के प्रेसीडेंट इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने भारी बहुमत हासिल किया इसी के साथ वह दूसरी बार इस चुनाव में विजयी हुए हैं ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं अपनी पॉलिटिकल लाइफ, बिजनेस और बयानों के अतिरिक्त वह अपनी निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं ट्रम्प की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में भी रही है न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार मिलिट्री विद्यालय के समय से ही उनके साथी ट्रम्प को लेडीज मैन बोला करते थे डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं और उनके पांच बच्चे हैं डोनाल्ड ट्रंप के पांचों बच्चों के नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन हैं

डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप, दूसरी मार्ला मेपल्स और वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं चलिए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के बच्चों के बारे में और ये भी जानेंगे कि उनके पांचों बच्चों ने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है

कौन-कौन हैं ट्रंप की फैमिली में? 
डोनाल्ड ट्रंप की मां का नाम मेरी और पिता का नाम फेडरिक ट्रंप था उनकी मां स्कॉटलैंड और पिता न्यूयॉर्क में पैदा हुए थे मेरी और फेडरिक के पांच बच्चों में ट्रंप चौथे नंबर के हैं ट्रंप के दो भाई और दो बहन हैं, उनके एक भाई की मृत्यु हो चुकी है ट्रंप की बहने नाम मेरियेन और एलिजाबेथ और भाई फ्रेड जूनियर और रॉबर्ट हैं ट्रंप ने वर्ष 1968 में व्हार्टन विद्यालय से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएशन किया था इसके बाद वह पिता के रियल एस्टेट के बिजनेस में शामिल हो गए थे दोनों ने मिलकर अपने नाम को एक ब्रांड बनाने के लिए काम किया  ट्रम्प ने 2004 में एक टीवी रियलिटी शो ‘द अप्रेंटिस’ की आरंभ की इसे ट्रम्प स्वयं होस्ट करते थे

 

डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली विवाह 9 अप्रैल 1977 में मॉडल इवाना से की थी इवाना से उनके तीन बच्चे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक हैं जॉन ट्रंप जूनियर का जन्म 31 दिसंबर 1977 को हुआ था जॉन ट्रंप जूनियर की शुरुआती विद्यालय एजुकेशन बक्ली से हुई है इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पेंसिल्वेनिया के द हिल बोर्डिंग विद्यालय चले गए इसके बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन विद्यालय से वर्ष 2000 में बीएस (इकोनॉमिक्स) में बैचलर डिग्री हासिल की

इवांका मैरी ट्रंप
इवांका डोनाल्ड और दिवंगत इवाना ट्रंप की दूसरी संतान है इवांका का जन्म 30 अक्टूबर 1981 में हुआ था इवांका मैरी ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मैनेहेटन स्थित क्राइस्ट चर्च और चैंपियन विद्यालय से शिक्षा हासिल की है इसके बाद ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को जॉइन किया इवांका ‘द अप्रेंटिस’ में न्यायधीश और मॉडल भी रह चुकी हैं

एरिक फ्रेडरिक ट्रंप
एरिक फ्रेडरिक ट्रंप डोनाल्ड और इवाना के सबसे छोटे बेटे हैं उनका जन्म 6 जनवरी 1984 को हुआ था  एरिक ने भी द हिल विद्यालय से पढ़ाई की है इसके बाद वांशिगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री कंप्लीट की इसके बाद अपने दोनों भाई-बहनों की तरह ही ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन में काम भी किया एरिक ने पिता का बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए अपने बड़े भाई जॉन के साथ मिलकर काम किया   दिसंबर 1990 में डोनाल्ड और इवाना का तलाक हो गया

टिफनी एरियाना ट्रंप
इवाना से तलाक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मॉडल मार्ला मेपल्स से दूसरी विवाह की और दोनों की एक बेटी भी है टिफनी, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सेकंड वाइफ मार्ला मेपल्स की इकलौती संतान है टिफनी ने पेंसिल्वेनिया और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से अपनी पढ़ाई कंप्लीट की है वर्ष 1997 में डोनाल्ड और मार्ला का तलाक हो गया

बैरन ट्रंप
डोनाल्ड ने 22 जनवरी 2005 में मेलानिया से विवाह की 2017 में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मेलानिया अमेरिका की फर्स्ट लेडी भी बनीं  स्लोवेनिया में जन्मीं मेलानिया मॉडल भी रह चुकी हैं डोनाल्ड और मेलानिया का एक बेटा बैरन है बैरन ने इसी वर्ष मई में फ्लोरिडा स्थित एक प्राइवेट विद्यालय ऑक्सब्रिज एकेडमी से पढ़ाई की इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न बिजनेस विद्यालय में एडमिशन लिया है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.