किसान शरद कुमार सिंह हाईटेक पोल्ट्री फार्मिंग करके हर साल कमा रहे 20 लाख रुपये
et November 07, 2024 02:42 AM
किसान चाहे तो खेती के दम पर ही नौकरी वालों से ज्यादा कमाई कर सकते हैं. आजकल किसान नई तकनीकों के माध्यम से खूब कमाई कर रहे हैं. ऐसे ही एक किसान शरद कुमार सिंह हैं, जो खेती के साथ ही हाईटेक पोल्ट्री फार्मिंग के जरिये सालाना 20 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.उत्तर प्रदेश के शरद कुमार सिंह सालों से खेती कर रहे हैं. उनके पास 40 एकड़ जमीन है. जिसमें पहले वे पारम्परिक खेती करते थे, लेकिन समय की मांग को देखते हुए उन्होंने हाईटेक पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत की.18 साल पहले शरद कुमार सिंह ने पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत की थी. जिसके लिए उन्होंने पहले पोल्ट्री फार्मिंग की ट्रेनिंग भी ली थी. अपने पोल्ट्री फार्म में वे ब्रॉयलर मुर्गी पालन करते हैं. वे कांट्रेक्ट पर मुर्गियों के लिए फीड, वैक्सीनेशन, चूजे आदि उपलब्ध कराते हैं.शरद कुमार सिंह के पोल्ट्री फ़ार्म में लगभग 12,000 मुर्गियों का पालन किया जा रहा है. उनके फ़ार्म में हर मुर्गी के लिए 1 स्क्वायर फीट जगह उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा है कि शेड पर सूरज की रौशनी आये.मुर्गियों को बीमारी से बचाने के लिए भी उन्होंने तकनीक को ध्यान रखकर ख़ास इंतजाम किये हैं. इस फ़ार्म को बनाने के लिए लगभग 40 लाख रुपये की लागत आई. उनका कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग मॉडल बहुत सफल हुआ है. जिसमें कंपनी के द्वारा मुर्गियों के पालन के लिए सारा सामान उपलब्ध कराया जाता है. जब मुर्गियां 2 किलो की हो जाती है तब कंपनी वापस ले लेती है.कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कारण शरद कुमार को मुर्गियों को बाजार में बेचने की टेंशन नहीं रहती. वे लोगों को भी मुर्गियों की फीड और वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हैं, जिससे मुर्गियां बीमार नहीं होती और मुर्गी पालन करने वालों को नुकसान नहीं होता.शरद कुमार सिंह खुद एक सफल व्यवसायी हैं और दुसरे किसानों और मुर्गी पालन करने वालों को प्रेरित कर रहे हैं.वे किसानों को बताते हैं की मुर्गी पालन के लिए फ़ार्म का निर्माण कैसे करें, मुर्गियों को फीड कैसे और क्या दें और उनका ख्याल कैसे रखें.