Aaj Ka Mausam: दिवाली के बाद से ही उत्तर भारत में सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. इसके अलावा लगातार तापमान में भी गिरावट हो रही है. यूपी के भी कुछ राज्यों में में हल्का कोहरा भी सुबह में देखने को मिल रहा है.
दिल्ली NCR में सुबह के समय धुंध छाई हुई है. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. आइये जानते हैं कि आज के शहर का मौसम कैसा रहने वाला है.
जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा रात में भी स्मॉग देखने को मिल सकता है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. 12 नवंबर तक दिल्ली में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि 12 नवंबर तक दिल्ली में धुंध रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव हो सकता है.
पंजाब हरियाणा में साफ रहेगा मौसम
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम अगले एक हफ्ते तक साफ़ रहेगा. हरियाणा में भी ठंड आने में अभी समय है. हालांकि सुबह शाम यहां भी तापमान में गिरावट हो रही है. पंजाब में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 17 डिग्री के बीच बना रहेगा.
मुंबई में आसमान रहेगा साफ
आगर मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के बीच रह सकता है. 12 नवंबर तक मुंबई में मौसम साफ़ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है.
जानें कैसा रहेगा UP और बिहार में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के अलग अलग जिलों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है.वहीं, अगर बिहार की बात करें तो यहां का मौसम भी शुष्क बना रहेगा. राज्य में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री तक रह सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.