Jharkhand Election 2024 : झारखंड में चली चुनावी प्रचार की बयार
Krati Kashyap November 07, 2024 11:28 AM

Jharkhand Election 2024 : विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के स्टार प्रचारक झारखंड पहुंच रहे हैं पीएम मोदी 10 नवंबर को दूसरी बार चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंच रहे हैं पीएम राजधानी रांची में बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में ओटीसी ग्राउंड से न्यू बाजार चौक तक रोड शो करेंगे

670de648726fe eknath shindehemant soren 154922945 16x9 1

चंदिकियारी में नेता प्रतिपक्ष के लिए मांगेंगे वोट

पीएम मोदी इस दौरान चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और गुमला में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे पीएम इससे पहले 4 नवंबर को गढ़वा और चाईबासा में जनसभा कर चुके हैं

राहुल गांधी करेंगे पहली चुनाव प्रचार की शुरुआत

वहीं, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी चुनावी अभियान में हिस्सा लेने झारखंड पहुंच रहे हैं राहुल गांधी आठ नवंबर को रांची आयेंगे वह पहले सिमडेगा और फिर लोहरदगा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

बीजेपी पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अमित शाह आएंगे

इधर, बीजेपी पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गयी है रोड-शो को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नौ और 11 नवंबर को झारखंड आ सकते हैं इसको लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं

अमित शाह 9 को जमशेदपुर और 11 को सरायकेला में कर सकते हैं कार्यक्रम

अमित शाह का नौ नवंबर को जमशेदपुर और हजारीबाग में पदयात्रा कार्यक्रम तय किया गया है वहीं, 11 नवंबर को सरायकेला के साथ-साथ एक अन्य जगह पर कार्यक्रम तय करने की तैयारी की जा रही है इससे पहले अमित शाह बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.