Shukra Gochar 2024: इन राशि वालों के जीवन में छप्पर फाड़ के धन बरसाने वाला है शुक्र गोचर
Krati Kashyap November 07, 2024 12:27 PM

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधा, प्रेम और सौंदर्य का कारक ग्रह माना गया है. कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत है तो आदमी को जीवन में सभी तरह की खुशियां और सफलताएं मिलती हैं. वैदिक शास्त्र में शुक्र को असुरों का गुरु माना गया है. शुक्र 07 नवंबर 2024 को सुबह 03 बजकर 21 मिनट पर वृश्चिक राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के राशि बदलाव का असर पृथ्वी वासियों पर सीधा असर पड़ता है. आइए जानते हैं शुक्र का धनु राशि में गोचर सभी 12 राशियों के ऊपर कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.

 

shukra gochar 2024 1


मेष राशि

 

कालपुरुष की कुंडली के मुताबिक मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें रेट के स्वामी हैं और आपकी राशि में शुक्र का गोचर नवम रेट यानी भाग्य रेट में होगा. ऐसे में आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा, करियर और कारोबार में सकारात्मक रिज़ल्ट प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे. आय साधनों में वृद्धि होगी. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि और बढ़ेगी और दान पुण्य करेंगे. तीर्थयात्रा का भी सुअवसर आएगा.


वृषभ राशि

 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे रेट के स्वामी होते हैं साथ ही यह आपकी राशि से आठवें रेट में गोचर करके आपके स्वास्थ्य पर उल्टा असर डाल सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. धन अधिक खर्च हो सकते हैं ऐसे में आपको आय-व्यय का संतुलन बनाकर चलना होगा. पैतृक संपत्ति या फिर शेयर बाजार में निवेश से धन की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ योजनाएं सफल हो सकती हैं. व्यापार से अच्छा फायदा हासिल होने के योग बन रहे हैं.  वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा. जमीन-जायदाद संबंधी टकराव हल होंगे. मकान अथवा वाहन  का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेंगी.


मिथुन राशि

 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें रेट के स्वामी होकर धनु राशि में गोचर करते हुए आपके सातवें रेट में होगा. सातवां रेट साझेदारी और दांपत्य जीवन से संबंधित होता है. शुक्र वैवाहिक जीवन में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. आपकी व्यापार के लेकर बनाई गई नयी रणनीतियां और योजनाएं बहुत ही सफल रहेंगी. करियर को लेकर कुछ यात्राएं हो सकती हैं. व्यापार में पहले के मुकाबले बेहतर रिज़ल्ट प्राप्त होंगे.


कर्क राशि

 

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें रेट के स्वामी होकर धनु राशि में गोचर करते हुए आपकी राशि से छठे रेट में प्रवेश करेंगे. कुंडली का छठा रेट दुश्मन और ऋण का होता है. ऐसे में आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. घर, व्यापार और जॉब को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में कुछ अड़चनें आ सकती हैं और दुश्मन आपके ऊपर हावी होने की प्रयास कर सकते हैं. किसी कारण से तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. कई बार आपका कार्य होते-होते रुक जाएगा किंतु हताश न हो कामयाबी आपको ही मिलेगी. विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया कोशिश भी सफल रहेगा. विलासिता पूर्ण वस्तुओं के क्रय पर अधिक खर्च करेंगे.


© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.