Jammu-Kashmir Assembly Ruckus: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज (7 नवंबर) इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई.
सदन में इसके बाद सत्ता एवं विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस एवं नोक-झोंक शुरू हो गई. इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि नौबत एक दूसरे के खींचने-धकेलने और मारपीट तक आ गई. बवाल बढ़ता देख मार्शल्स बीच बचाव करने आए. इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं, बीजेपी के नेता रविंद्र रैना ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
'ईंट से ईंट बजा देंगे'
बीजेपी के नेता रविंद्र रैना ने कहा, "कांग्रेस और एनसी ने पाकिस्तान के एजेंदेको फिर से जिंदा करने की कोशिश की है. जम्मू-कश्मीर का धारा 370 से कोई भी लेना देना नहीं है. हम विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस और एनसी की ईंट से ईंट बजा देंगे. कांग्रेस देश विरोधी काम कर रही है.
उन्होंने आगे कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी और अलागवादी और पाकिस्तान की मानसिकता को दोबारा नहीं आने देगें. जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी और आतंकी एजेंडे को लाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में दो कानून लाना चाहती है. देश के तिरगें झंडे के खिलाफ कांग्रेस और एनसी साजिश कर रहे हैं."
बीजेपी विधायकों ने किया हंगामा
इससे पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा में बृहस्पतिवार सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने बुधवार को पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रस्ताव में केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए संवैधानिक तंत्र तैयार करने का अनुरोध किया गया था.
भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा जब प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और विधायक लंगेट शेख खुर्शीद एक बैनर दिखाते हुए आसन के समक्ष आ गए, जिस पर लिखा था कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को बहाल किया जाए. इस पर भाजपा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. वे भी आसन के समक्ष आ गए तथा बैनर छीनकर उसे फाड़ दिया. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.