अब और अधिक सुगम होने वाली है आजमगढ़ से दिल्ली की यात्रा
Krati Kashyap November 07, 2024 08:27 PM

आजमगढ़: जनपद वासियों के लिए अब राजधानी दिल्ली की यात्रा करना आसान हो जाएगा | रेलवे ने आजमगढ़ की जनता के लिए राजधानी दिल्ली तक के यात्रा को आसान बनाने के लिए एक नयी सौगात दी है आजमगढ़ से दिल्ली के लिए 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी इस ट्रेन से न सिर्फ़ दिल्ली वालों को राहत मिलेगी, बल्कि लखनऊ बरेली मुरादाबाद को जाने वाली यात्रियों को भी सहारा मिलेगा

छठ पर्व के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

त्योहारों का सीजन प्रारम्भ होते ही लोग भिन्न-भिन्न जगह से अपने घर के यात्रा करने के लिए रेलवे का सहारा लेते हैं, ऐसे में विभिन्न जगहों से आजमगढ़ की यात्रा करने वाले लोगों के लिए या बहुत सुविधाजनक होगा आजमगढ़ से राजधानी या राजधानी से आजमगढ़ की यात्रा करने वाले लोगों के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जिससे लोगों को छठ पर्व में अपने घरों तक सरलता से पहुंचा जा सके

18 नवंबर तक होगा संचलन

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा है कि छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया है भीड़ को कम करने के लिए आजमगढ़ स्टेशन से हर सोमवार को गरीब रथ (04037) और   दिल्ली से आजमगढ़ के लिए गरीब रथ (04038) का संचालन प्रारम्भ किया गया है यह ट्रेन को 18 नवंबर तक यात्रियों के लिए मौजूद होगी

सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली होते हुए पहुंचेगी दिल्ली

आजमगढ़ से यह ट्रेन सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे रवाना होगी जो शाहगंज में 2:40 पर पहुंचेगी इसके बाद वहां से जौनपुर जंक्शन और सुल्तानपुर होते हुए करीब 8:30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी लखनऊ के बाद ट्रेन हरदोई बरेली की यात्रा करते हुए सुबह 6:10 पर दिल्ली तक का यात्रा पूरा करेगी वहीं पुरानी दिल्ली से सोमवार शाम 7:10 पर ट्रेन आजमगढ़ के लिए निकलेगी, जो मुरादाबाद बरेली हरदोई होते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 4:20 पर पहुंचेगी लखनऊ से 4:30 बजे ट्रेन सुल्तानपुर जौनपुर जंक्शन वह शाहगंज होते हुए करीब 11:39 पर आजमगढ़ तक की यात्रा पूरी करेगी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.