बिहार के खिलाड़ियों की तकदीर बदलने आगे आए CM नीतीश
Krati Kashyap November 07, 2024 08:27 PM

Bihar first international cricket stadium: बिहार अब धीरे-धीरे अपने पिछड़े राज्य की छवि से निकल रहा है. नीतीश गवर्नमेंट सूबे में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करा रही है. बिहार में सड़कों के हालात अब पहले से बेहतर है. बिजली को लेकर भी कम्पलेन सुनने के लिए नहीं मिलती. मुद्दा चाहे शिक्षा का हो या स्वास्थय का बिहार कई राज्यों से बेहतर कर रहा है. लेकिन बिहारियों को अब तक जिस एक चीज की सबसे अधिक कमी खल रही थी वह थी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम की. सूबे में कोई  इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम न होने की वजह से बड़ा क्रिकेट मैच देखने के लिए दिल्ली-मुंबई, लखनऊ या कोलकाता का रूख करना पड़ता था.

66e45211394df nitish kumar 135407413 16x9 1

बिहार की नीतीश गवर्नमेंट ने सूबे के लोगों के इस सपने को भी हकीकत में परिवर्तित कर दिया है. बिहार गवर्नमेंट ने राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ही एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का न केवल निर्णय लिया बल्कि बिजली की रफ्तार से इसे पूरा भी करा रही है. क्रिकेट स्टेडियम का काम कितना पूरा हुआ इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रभात समाचार की टीम राजगीर पहुंची और हमने जो वहां देखा उसका पूरा हाल आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.

बिजली की रफ्तार से हो रहा काम

बिहार के पहले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का काम कितनी तेजी से किया जा रहा है. इसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब दीपावली और छठ के समय मजदूर अपने घर जाने के लिए बेताब रहते हैं उस समय भी वह स्टेडियम का काम तेजी से कर रहे थे. जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में मजदूर वहां काम कर रहे थे. स्टेडियम के ढ़ांचे का काम पूरा कर उसके फिनिशिंग का काम किया जा रहा था. हमें कहा गया कि बिहार गवर्नमेंट के खेल सचिव और बड़े अधिकारी लगभग रोज ही काम का जायजा लेने के लिए आते हैं.

सरकार ने जारी कर दिया है 350 करोड़

फिल्ड पर उपस्थित ऑफिसरों ने कहा कि नीतीश गवर्नमेंट के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए गवर्नमेंट ने करीब 350 करोड़ की धनराशी भी जारी कर दी है. स्टेडियम का निर्माण खिलाड़ियों की जरुरतों को ध्यान में रखकर किया गया है. क्रिकेट ग्राउंड के निर्माण के लिए बंगाल से खास घास मंगाया गया है.

स्टेडियम में एंट्री के लिए बनाया गया है 4 गेट

राजगीर के इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री के लिए 4 गेट बनाया गया है. जिनमें से एक गेट खिलाड़ियों, दूसरा गेट VIP के लिए और तीसरा और चौथा गेट आम जनता के लिए बनाया गया है. स्टेडियम में कुल 1 लाख लोगों के बैठने की प्रबंध की गई है. इसके साथ ही मैच के दौरान आने वाली गाड़ियों के लिए भी एक बड़ा सा पार्किंग एरिया भी बनाया गया है. वहीं, लोगों के लिए टॉयलेट और पीने की पानी का भी व्यवस्था किया गया है.

अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा स्टेडियम

बता दें कि बिहार के इस पहले क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का लगभग 60 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. और मार्च 2025 तक इसके पूरी तरह से बनकर तैयार होने की आशा हैं. जानकारों का मानना है कि जिस दिन ये स्टेडियम बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा उस दिन से बिहार के खेल जगत में एक बड़ा परिवर्तन देखने के लिए मिलेगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.