38th National Games: उत्तराखंड में अगले वर्ष होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
Krati Kashyap November 07, 2024 08:27 PM

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की इन तिथियों पर अपनी आखिरी मुहर लगा दी है. संघ की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न समितियों के गठन की सूचना भी दी गयी है.

पिछले माह अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम ने संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित किए जाने का निवेदन किया था और उन्होंने तभी आयोजन की प्रस्तावित तारीखों को सहर्ष अपनी स्वीकृति दे दी थी. अब राष्ट्रीय खेलों की तिथि का औपचारिक घोषणा कर दिया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने बोला कि राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है और इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘दूसरे राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेलों के अनुभवों के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित किए जाएंगे. हमारा कोशिश होगा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.