जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले के चलते 14 नवम्बर का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश अजमेर जिले में रहेगा। जिला कलक्टर ने इस अवकाश की स्थानीय अवकाश के तहत घोषणा की है। इस समय विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला चल रहा है। मेले में पशुओं की भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।अजमेर से करीब 15 किलोमीटर दूर पुष्कर में वर्षों से पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला 17 नवम्बर तक चलेगा। इस मेले में ऊंट व अश्व काफी संख्या में आते हैं। लोग अपने ऊंटों को सजाकर मेले में लाते हैं। राजस्थान सरकार की ओर से इस मेले में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। अब जिला प्रशासन ने इस मेले के लिए 14 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
पशुपालक व्यापारी घोड़ों व ऊंटों को दौड़ा रहे
पुष्कर के मेला मैदान में पशुओं की आवक बढने लगी है। पशुपालन विभाग की ओर से दर्ज आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को मेला मैदान में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 145 उष्ट्र वंश तथा 233 अश्व वंश पहुंचे। इसी तरह से राजस्थान से बाहर से 123 अश्व वंश आए। अब तक मेला मैदान में 607 ऊंट वंश तथा 1045 अश्व वंश के पशु आ चुके है। मेला मैदान में पशुओं की आवक बढती जा रही है। मैदान में अश्वों की कतारें लगने लगी हैं। धोरों में आए पशुपालक व्यापारी घोड़ों व ऊंटों को दौड़ा रहे है।खरीदारी भी शुरू हो गई है।