ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं मिल रहा मौका, कप्तान सूर्यकुमार ने बड़े राज से उठाया पर्दा
नीरज शर्मा November 08, 2024 12:42 AM

Suryakumar Yadav on Ruturaj Gaikwad Selection: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विश्वास जताया है कि ऋतुराज गायकवाड़ जल्द ही नेशनल टीम में जगह बना सकते हैं. गायकवाड़ आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलते दिखे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. अब सूर्यकुमार ने बताया है कि टीम इंडिया से गायकवाड़ का बाहर होना सिलेक्शन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है. बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होने वाली है.

8 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "ऋतुराज एक बेहतरीन प्लेयर हैं और अब तक जिस भी फॉर्मेट में खेले हैं, बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया है. मुझे लगता है कि मैनेजमेंट ने एक रूटीन या एक तरीका निकाला है, जिसे सबको मानना होता है. वो लगातार अच्छा कर रहे हैं और मेरा मानना है कि गायकवाड़ का समय भी जरूर आएगा."

टी20 में रिकॉर्ड शानदार

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 39.6 के औसत से रन निकले हैं. उन्होंने अभी तक 20 पारियों में बैटिंग करते हुए 633 रन बाए हैं. इन 20 पारियों में उन्होंने एक शतक और चार फिफ्टी भी लगाई हैं. इसके अलावा आईपीएल और अन्य डोमेस्टिक लीग मैचों को मिलाकर देखा जाए तो गायकवाड़ ने अपने टी20 करियर में 140 मैच खेलकर 4,751 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 सेंचुरी भी लगाई हुई हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर 77 और 49 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया था. इसके बावजूद अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मौका नहीं दिया है.

RCB या मुंबई, किसके कप्तान को मिलेगी ज्यादा सैलरी? रकम जान उड़ जाएंगे होश

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.