'लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी', महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी को दिया चैलेंज
एबीपी लाइव डेस्क November 08, 2024 02:12 AM

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने बुधवार को पांच गारंटी का ऐलान कर दिया है. मुंबई में आयोजित सभा में महाविकास अघाड़ी (MVA) ने घोषणा की है कि अगर चुनाव में उनकी जीत होती है तो 5 गारंटी के तहत महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा जाति जनगणना को भी 5 गांरटी में शामिल किया गया है. MVA ने में कहा गया है कि जाति-मुक्त जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाने का प्रयास करेंगे. अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में बहस शुरू हो गई है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज़ उठाना नक्सली विचार है! भाजपा की ये सोच संविधान निर्माता महाराष्ट्र के सपूत डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान है. लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की जनता ने संविधान की लड़ाई लड़ी और महाविकास आघाड़ी को बड़ी जीत दिलाई."

'लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी'

राहुल गांधी ने लिखा, "भाजपा की ओर से बाबासाहेब का अपमान महाराष्ट्र की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. वो कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के साथ मिल कर हमारे संविधान पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेगी. और, भाजपा की ऐसी तमाम शर्मनाक कोशिशें नाकाम होंगी. लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी." 

:

US Election Results: ट्रंप के शासन में होगा भारतीयों का जलवा? जानें भारतीय मूल के कितने लोग हो सकते हैं शामिल

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.