Chhath Puja 2024 Sunset Today Timing, Aaj Sandhya kitne Baje Hogi, छठ पूजा 2024 अर्घ्य समय, Suryast Kab Hoga in Bihar, Patna, Gaya, Siwan, Purnia, Nalanda, bhagalpur, Muzaffarpur other cities: छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। जिसे संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है। ये छठ पूजा का पहला अर्घ्य होता है। ऐसे में सूर्यास्त होने से पहले लोग आस-पास के नदी या घाट पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। इस दौरान सूर्य देव की पूजा के लिए साथ में बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य सामग्री रखी जाती है। चलिए आपको बताते हैं बिहार के शहरों में आज सूर्यास्त का समय क्या रहेगा।