India vs Australia, 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर इस फॉर्मेट के 5 मैच खेलेगी। ये टेस्ट शृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल का समीकरणटीम इंडिया को फाइनल में प्रवेश के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 में से 4 मैच जीतने होंगे, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ करवाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो भारतीय टीम का भाग्य अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा।
नहीं खेलेंगे रोहित शर्माभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेल सकेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज निर्णायक है। फैंस जानना चाहते हैं कि अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेलते तो उनके स्थान पर किसे मौका मिलेगा?
कौन करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस?फिलहाल रोहित शर्मा कि रिप्लेस करने वालों की दौड़ में केएल राहुल (KL Rahul) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) सबसे आगे हैं।
ये भी पढ़ें- 18 की उम्र में कमाल! कौन हैं बांग्लादेश को तहस-नहस करने वाले Allah Ghazanfar
अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए की ओर से खेल रहे हैं, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पहली पारी में फैंस को निराश कर गए।
अभिमन्यु ईश्वरन-केएल राहुल सलामी जोड़ी के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। मैच की तीसरी ही गेंद पर अभिमन्यु आउट हो गए। वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। दूसरी ओर, केएल राहुल चार गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए। देखना होगा कि अगली पारी में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।