एक बार फिर Share Market Crash, अमेरिकी चुनाव का नहीं दिखा कोई असर, निफ्टी-सेंसेक्स में 1% से अधिक की गिरावट
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गया है और डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं. वहीं, चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो, इसका भारतीय बाजार पर भी गहरा असर देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ट्रंप की चुनावी जीत का खुमार भारतीय बाजार में बहुत जल्द खत्म हो गया. गुरुवार को शेयर बाजार फ्लैट लेवल पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई. दिन भर के उतार-चढ़ाव के दौरान सेंसेक्स 900 अंकों के नीचे पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 24200 के लेवल से गिरकर कारोबार कर रही थी. हालांकि मामूली सुधार ना के बराबर बजार ऊपर उठकर बंद हुआ, लेकिन अभी भी दोनों इंडेक्सों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 837 अंक या 1.04% टूटकर 79,542 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 285 अंक या 1.16% फिसलकर 24,200 के स्तर पर क्लोजिंग दी.आज के कामकाज के दौरान BSE पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 27 में गिरावट आई है, जबकि 3 हरे निशान में बंद हुए हैं. इन स्टॉक में तेजीभारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर 0.57% बढ़त के साथ 859.60 के लेवल पर बंद हुए, जबकि TCS 0.28% उछलकर 4,151 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा, L&T के शेयर 0.04% बढ़ोतरी के साथ 3,647 के लेवल पर बंद हुए. टॉप 5 लूजर्स स्टॉक गुरुवार को टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं. ये 2.52% लुढककर 1,651 के लेवल पर बंद हुए, जबकि टाटा मोटर्स के शेयर 2.38% कमजोर होकर 819.75 के स्तर पर क्लोज हुए. इसके बाद, सन फॉर्मा 2.00% गिरकर 1,791 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, UltraTech Cem के शेयर 1.99% फिसलकर 11,051 के लेवल पर क्लोज हुए. सेक्टोरल इंडेक्स सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में कोई बदलाव नहीं हुआ है. निफ्टी आईटी 0.68% गिरकर 41,752 के लेवल पर सेटल हुआ, जबकि बैंक निफ्टी 0.77% टूटकर 51,917 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके बाद, निफ्टी ऑटो 1.35% लुढककर 23,813 के लेवल पर क्लोजिंग दी और सबसे ज्यादा निफ्टी मेटल 2.73% गिरकर 9,393 के लेवल पर सेटल हुआ.