अखिलेश ने नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ की बयानबाजी
Krati Kashyap November 08, 2024 08:28 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी के 8 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए बोला कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिह में इसके नाम पर एक पूरा अध्याय केवल काले रंग से ही छापा जाएगा. उन्होंने बोला कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय केवल काले रंग से ही छापा जाएगा. आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया $ के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया. जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से.

अखिलेश यादव ने कहा, “अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि राष्ट्र के इतिहास में रुपया $ के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि $ ऊपर उठा है.समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है. रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की शाम को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने का घोषणा किया था. नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई थी. इससे कुछ दिन राष्ट्र में अफरातफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं. बाद में 500 रुपये और 2000 रुपये के नये नोट जारी किए गए. गवर्नमेंट ने तब घोषणा किया कि उसने राष्ट्र में उपस्थित काले धन और नकली मुद्रा की परेशानी को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.