एक साल में ₹94 से ₹244 पर पहुंचा यह Multibagger PSU Stock, एक्सपर्ट ने दी पैसा लगाने की सलाह
et November 08, 2024 10:42 PM
नई दिल्ली: नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड सरल शब्दों में कहें तो नाल्को कंपनी प्रमुख तौर पर अल्युमिनियम इंडस्टरीज में अपना बिजनेस करती है. कंपनी के शेयर पिछले 1 साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. 6 नवंबर 2023 को NALCO शेयर 94 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था वहां से शेयर ने रफ्तार पकड़ी और 1 साल बाद यानी 6 नवंबर 2024 को 244 रुपए के लेवल पर पहुंच गई है अर्थात 160 फ़ीसदी का स्पष्ट रिटर्न दिया है. ध्यान रहे नाल्को एक पीएसयू कंपनी है. चार्ट पैटर्न पर तेजी के संकेत!नाल्को शेयर अपने चार्ट पैटर्न पर पेनेंट फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है जो आने वाले समय में शेयर के और ऊपर जाने के रास्ते को खोल दिया है जिस वजह से माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में शेयर ऊपर की तरफ बढ़ सकती है. 1 महीने 11% रिटर्नपिछले कुछ महीनो से जब ओवरऑल शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है तब नाल्को शेयर ने पिछले 3 महीने में 37 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में 11 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है. एक्सपर्ट ने यह कहामोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव और एनालिस्ट शिवांगी शारदा कहती है कि नेशनल अल्युमिनियम स्टॉक अपने डेली चार्ट पर ऑल टाइम हाई लेवल के पास पेनेंट पैटर्न से ब्रेकआउट दे रहा है जो इस शेयर के अपट्रेड जारी रहने का संकेत दे रही है.शिवांगी आगे हाईलाइट करते हुए कहती है कि पिछले 6 दिनों से शेयर हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना रही है और सपोर्ट धीरे-धीरे हायर की तरफ शिफ्ट होता जा रही है सपोर्ट आधारित मजबूत खरीदारी बनी हुई है और शेयर पिछले क्लस्टर जोन से आगे बढ़ गई है. शिवांगी का सुझाव खरीद लोशिवांगी शेयर पर सुझाव देते हुए कहती हैं कि अगले दो से तीन सप्ताह के लिए इस शेयर को 255 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए ट्रेंड खरीदारी कर सकते हैं शेयर पर क्लोजिंग बेसिस के आधार पर 235 रुपए के नीचे स्टॉप लॉस लगाना चाहिए. मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड जारीनाल्को शेयर के अन्य टेक्निकल पहलू पर नजर वाले तो यहां पर प्राइस एक्शन इस समय सभी जरूरी लॉन्ग और शॉर्ट मूविंग एवरेज जैसे 5, 10, 30, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करते हुए दिखाई दे रही है. पुलबैक की संभावना जबकि दूसरी तरफ शेयर का डेली रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 70.8 के लेवल पर मौजूद है जो यह दर्शाता है कि शेयर ओवरबॉट जोन में जा चुकी है और यहां से एक पुलबैक देखा जा सकता है. तेजी का एक और संकेतइसके अतिरिक्त डेली एमएसीडी फिलहाल इस टाइम सेंटर और सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है जो कि एक और तेजी का संकेत है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड या शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.