महायुति की सरकार जरूरी : दरअसल, सांगली जिले के शिराला में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार सत्ता में है और चुनाव के बाद राज्य में भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन की सरकार बनना जरूरी है। शाह ने कहा कि गत 20 नवंबर को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होने वाला है और आप लोगों को निर्णायक रुख अपनाना है। डेढ़ महीने पहले मैंने पूरे राज्य का दौरा किया था। मैं विदर्भ, मुंबई, कोंकण, कोल्हापुर, उत्तर महाराष्ट्र का दौरा कर चुका हूं। जहां भी गया, वहां एक ही बात (भावना) थी और वो थी महायुति सरकार बनाना और देवेंद्र फडणवीस को विजयी बनाना। ALSO READ:
क्या कहा अजित पवार ने : केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा नीत सरकार होने से महाराष्ट्र शासन में नंबर एक बनेगा। पुणे में जब उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार से पूछा कि क्या शाह के बयान में फडणवीस को चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनाने का इशारा किया गया है तो राकांपा नेता ने कहा कि फैसला मिलकर लिया जाएगा। अजित पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता साथ बैठेंगे और तय करेंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala