दुनिया का वो कौन सा देश है, जहां एक भी खेत नहीं हैं?
Newstracklive Hindi November 09, 2024 09:42 AM

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 - आसमान में दिखाई देने वाले तारे में कितने रंग होते हैं ? जवाब 1 - तारे कई रंगों में मौजूद होते हैं- लाल, नारंगी, पीला, हरा, सफेद एवं नीला जिसमें लाल सबसे ठंडा और नीला सबसे गर्म होता है. नीले तारे सबसे गर्म होते हैं क्योंकि उनका परमाणु संलयन तेज रहता है तथा संलयन से उत्पन्न प्रकाश के फोटॉन में अधिक ऊर्जा होती है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है? जवाब 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है? जवाब 3 - चीन दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है? जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है? जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है? जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 7 - आखिर, दुनिया का वो कौन सा देश है, जहां एक भी खेत नहीं हैं? जवाब 7 - दरअसल, सिंगापुर ही ऐसा देश है, जहां एक भी खेत नहीं हैं.

भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में किसने बताया था?

क्या आप जानते है भारत में कितने हाईकोर्ट हैं?

सबसे ज्यादा द्वीप किस देश में हैं?

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.