Vikrant Massey Gets Troll Talks About Hindu Identity: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसको लेकर विक्रांत के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रांत के अतिरिक्त राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘हिंदुओं’ को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसके चलते अब उनको सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुननी पड़ रही है। दरअसल, विक्रांत इन दिनों भिन्न-भिन्न प्लेटफॉर्म पर साक्षात्कार दे रहे हैं, जिनमें से एक साक्षात्कार की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लीप में विक्रांत कहते हैं कि हमें ‘सो कॉल्ड आजादी’ मिली थी। इस बयान को लेकर अब उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है।
विक्रांत मैसी ने आजादी को कहा ‘सो कॉल्ड आजादी’
लोगों का बोलना है कि अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए विक्रांत ऐसे बयान दे रहे हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी, सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। वीडियो में विक्रांत कहते हैं, ‘हमें समझना चाहिए कि हमारा राष्ट्र अभी काफी नया है। इसे 76-77 वर्ष ही हुए हैं। पहले मुगल, फिर डच, फिर फ्रेंच और फिर अंग्रेज आए और सैकड़ों वर्ष तक हमें दबाते रहे। इसके बाद हमें जो आज़ादी मिली, क्या वो सच में आज़ादी थी? अंग्रेजों ने जो औपनिवेशिक असर छोड़ दिया था, हम उसी में उलझे रह गए’।
हिंदुओं पर दिए बायन की हो रही आलोचना
उन्होंने आगे कहा, ‘आज के हिंदू को अब जाकर अपने ही राष्ट्र में अपनी पहचान के लिए स्थान मिल रही है। विक्रांत के इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘विक्रांत ने बहुत अधिक बोल दिया है और यदि फिल्म फ्लॉप हो गई तो उनका ये बयान चर्चा में आ जाएगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘अब तक सब ठीक था, तो अब क्या हुआ?’। बता दें, इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।