4 दिसंबर को लॉन्च होगी नई Honda Amaze, कार के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
सोमनाथ चटर्जी November 11, 2024 04:12 PM

Honda Amaze New Generation Model: होंडा ने नई कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है. नई होंडा अमेज (Honda Amaze) अगले महीने की शुरुआत में ही 4 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है. ऑटोमेकर्स ने टीजर में नई कार के इंटीरियर की झलक भी दिखाई है. नई अमेज में कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.

होंडा अमेज का न्यू जनरेशन मॉडल

होंडा अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. नए टीजर में नई होंडा अमेज की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में इस गाड़ी का लुक होंडा सिटी की तरह नजर आ रहा है. इस गाड़ी का फ्रंट एंड एक बोर्ड की तरह है, जिस पर हेडलाइट्स के साथ कनेक्ट करती हुईं बड़ी क्रोम स्ट्रिप लगी है. इसके बंपर डिजाइन में अलग-अलग कट्स भी लगाए गए हैं. इसके केवल फ्रंट डिजाइन की बात की जाए तो ये कार होंडा एलिवेट की तरह लगती है.

इस नई गाड़ी का पीछे का रियर डिजाइन होंडा सिटी की तरह है. इस गाड़ी में बंपर डिजाइन के साथ चौड़ी टेललैम्प्स लगाई गई हैं. होंडा के इस नए मॉडल को थाइलैंड में होंडा R&D एशिया पैसेफिक सेंटर में तैयार किया गया है.

नई Honda Amaze का इंटीरियर

होंडा सिटी की तरह अमेज में भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है. वहीं ये कार नए डैशबोर्ड पैटर्न के साथ आ सकती है. होंडा अमेज के इंटीरियर की तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कार में टचस्क्रीन की जगह को बदला गया है. इसके साथ ही ये कार एक अलग डिजाइन के स्टीयरिंग व्हील के साथ आ सकती है. इस गाड़ी में स्टोरेज स्पेस भी काफी बेहतर नजर आ रहा है.

होंडा अमेज की पावर

नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है. इस इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन मिल सकता है. वहीं स्टैंडर्ड मॉडल मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आ सकता है. नए इंजन के साथ ये कार पहले से भी बेहतर माइलेज दे सकती है. नई होंडा अमेज भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही नई मारुति डिजायर को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें

Mahindra Scorpio खरीदने का क्या है पूरा प्रोसेस? डाउन पेमेंट से लेकर EMI तक जानें सबकुछ

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.