इजरायली सेना ने हिज़बुल्लाह पर बरपाया कहर, कई कमांडरों को किया ढेर
एबीपी लाइव November 14, 2024 02:12 AM

Israel-Hezbollah War : इजरायली और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष लगातार जारी है. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को ढेर कर दिया है. जिनमें खियाम, टेबनित और घजर क्षेत्रों के फील्ड कमांडर और हाजिर क्षेत्र के एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के कमांडर भी शामिल है.

सलाह ने इजरायली सेना पर दागे थे 2500 से अधिक मिसाइल

अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही इजरायली वायु सेना (IAF) ने हिज़बुल्लाह के ख़ियाम क्षेत्र के कमांडर मोहम्मद मूसा सलाह को ढेर कर दिया. मोहम्मद मूसा सलाह ने इज़राइल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया था और गोलान हाइट्स, अपर गैलीलि, गैलीलि पैनहैंडल और दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेनिकों पर 2,500 से अधिक मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार था.

वहीं, इजरायली सेना ने 10 नवंबर (रविवार) को दक्षिणी लेबनान में एक हवाई हमला किया. जिसमें हाजिर क्षेत्र में 'नसर' यूनिट के एंटी-टैंक मिसाइल इकाई के नए कमांडर, आतंकी अयमान मुहम्मद नबुलसी को मार गिराया.

इसके अलावा के कई अन्य सटीक हमलों में इजरायली सेना ने घजर क्षेत्र के हिज़बुल्लाह कमांडर को भी ढेर कर दिया. वहीं, टेबनित क्षेत्र में हिज़बुल्लाह कमांडर हज्ज अली युसूफ सलाह को मार गिराया.

इजरायल के हमलों में हिजबुल्लाह हो गई कमजोर

इजरायल की सेना हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार सैन्य हमले और हवाई हमले कर रही है. इजरायल के लगातार हो रहे हमलों के कारण हिजबुल्लाह की कमजोर हो गई है. जिससे कि अब वह दक्षिणी लेबनान से लेकर उत्तरी सीमा पर इजरायल के आम लोगों पर आतंकवादी हमले नहीं कर पाएगा. हिजबुल्लाह की ओर से किए गए हमलों को जबाव देते हुए इजरायल ने कहा कि इजरायली रक्षा बल इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह के किसी भी हमले का विफल करने के लिए अपनी कार्रवाई को जारी रखेगा.

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष जारी

उल्लेखनीय है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव और संघर्ष लंबे समय से चले आ रहे हैं. लेकिन पिछले एक साल से जारी युद्ध में इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ कई बड़े सैन्य ऑपरेशन किए. जिनमें हिजबुल्लाह के कई आतंकी और सैन्य कमांडर मारे गए.

यह भी पढ़ेंः गाजा में इजरायल बरपा रहा कहर, शिविरों पर बमबारी में 14 लोगों की गई जान

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.