Royal Enfield Goan Classic 350: ब्रिटिश ऑटोमेकर्स रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में नई 350 cc बाइक लाने के लिए तैयार है. कंपनी रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. ये बाइक 23 नवंबर, 2024 को इंडियन मार्केट में दस्तक देगी. रॉयल एनफील्ड की ये J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पांचवीं मोटरसाइकिल है. Motoverse 2024 में इस बाइक को लाया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड इस फेस्टिवल के दौरान नए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए भी जानी जाती है. साल 2023 में ऑटोमेकर्स ने शॉटगन 650 को नए प्रोडक्ट के रूप में पेश किया था.
रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में पावरट्रेन क्लासिक 350 की तरह ही मिल सकता है. लेकिन इस बाइक के स्टाइलिंग फीचर्स कुछ अलग हो सकते हैं. इस बाइक के लीक फोटो से खुलासा हुआ है कि ये मोटरसाइकिल U-शेप्ड हैंडलबार के साथ आ सकती है. एक लंबी-विंडस्क्रीन इस बाइक में लगी मिल सकती है. रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल व्हाइट वॉल टायर और सिंगल सीट के साथ आ सकती है. बाइक में pillion सीट का ऑप्शन भी मिल सकता है.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में भी J-सीरीज मोटरसाइकिल को मिलने वाली पावर मिलेगी. इस बाइक में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा मिल सकता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा मिल सकता है. बाइक में लगे इस इंजन से 20 bhp की पावर मिलती है और 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
रॉयल एनफील्ड से इस साल की शुरुआत में क्लासिक 350 के अपेडेटेड मॉडल को मार्केट में पेश किया था. इस मोटरसाइकिसल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.30 लाख रुपये तक जाती है. वहीं ये नई बाइक Goan क्लासिक 350 दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में आ सकती है. इस बाइक से जुड़ी बाकी डिटेल्स लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आ सकती है.
यह भी पढ़ें
Maruti Grand Vitara खरीदने के लिए भरनी होंगी कितनी EMI? करना होगा इतना डाउन पेमेंट