आखिरी मैच में कितने रन पर आउट हुए थे सचिन? रिटायरमेंट मैच का वो पल कभी नहीं भूलेंगे 'मास्टर ब्लास्टर'
नीरज शर्मा November 14, 2024 04:12 PM

Sachin Tendulkar Last Match: 15 नवंबर 1989 का वह दिन जब सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. महज 16 साल की उम्र में सचिन के अंदर एक महान बल्लेबाज के गुण नजर आने लगे थे. उसके बाद 24 वर्षों तक सचिन ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दी और 34,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया. मगर 14 नवंबर यानी आज ही के दिन 'मास्टर ब्लास्टर' ने साल 2013 में अपने करियर का आखिरी मैच खेला था.

उन दिनों वेस्टइंडीज टीम भारतीय दौरे पर थी और टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जाने थे. पहले मुकाबले में भारत पारी और 51 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर चुका था. 14 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और सचिन तेंदुलकर के करियर का आखिरी मैच शुरू हुआ. वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 182 रनों पर समाप्त हो गई थी.

सचिन तेंदुलकर को मिला गॉर्ड ऑफ हॉनर

पहले ही दिन सचिन तेंदुलकर बैटिंग करने आए क्योंकि शिखर धवन और मुरली विजय एक ही ओवर में अपना-अपना विकेट गंवा बैठे थे. सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट करियर का 200वां मैच खेलने ड्रेसिंग रूम से बाहर आए तो वेस्टइंडीज के सभी 11 खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ हॉनर देकर सम्मानित किया. वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हर एक फैन सचिन-सचिन के नारे लगा रहा था. उनके फैंस के मन में एक सवाल यह भी था कि क्या सचिन एक शतक की याद के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का समापन कर पाएंगे.

बैट और गेंद से भी योगदान

सचिन तेंदुलकर 74 रन बना चुके थे और उनकी विराट कोहली के साथ उन्होंने 144 रन की पार्टनरशिप की थी. दुर्भाग्यवश पारी के 48वें ओवर में सचिन 74 रन बनाकर आउट हो गए. जब वो वापस पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो पूरा स्टेडियम उनके सम्मान में खड़ा हो गया था. सचिन ने अपने आखिरी मैच में 2 ओवर गेंदबाजी भी की, उन्होंने 8 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. सचिन आज तक भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया में वापसी? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर दिग्गज ने BCCI को दे डाली अहम सलाह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.