उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विद्यार्थियों का धरना लगातार चौथे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी है. आयोग सूत्रों के मुताबिक यूपी लोक सेवा आयोग में आज एक प्रमुख बैठक हो सकती है, जिसमें विद्यार्थियों की मांगों को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. आयोग में मंथन चल रहा है की किस तरह से विद्यार्थियों को मनाया जाए.
सुबह विद्यार्थियों को बलपूर्वक हिरासत में लेने के बाद बवाल बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. विद्यार्थी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार उग्र होता जा रहा है. इसके चलते आयोग और प्रशासन के अधिकारी रास्ता निकालने में जुट गए हैं. विद्यार्थियों के आंदोलन को किसी तरह से शांत करने की तैयारी चल रही है.