नालंदा में एक शख्स की दो से तीन महीने पहले विवाह हुई. विवाह के बाद शख्स अपनी नयी पत्नी को लेकर घर पहुंचा. सब ठीक चल रहा था कि बुधवार को अचानक मुद्दे में उस समय ट्विस्ट आ गया, जब शख्स की पहली पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर लौट आई. पूरा मुद्दा देख दूसरी पत
।
मामला चंडी थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ खरजमा गांव का है. बच्चों के साथ अपने ससुराल लौटी स्त्री ने कहा कि उसे अपने पति की दूसरी विवाह के बारे में पता चला, तो वो मायके से ससुराल लौटी है. दूसरी विवाह के बारे में उसे कुछ भी भनक नहीं थी.
पहली पत्नी के जाने और लौटने की क्या है पूरी कहानी?
मुरारी कुमार की पहली विवाह वर्ष 2018 में हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा बलबापर की रहने वाली अंशु कुमारी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. करीब 9 महीने पहले अंशु अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी. अंशु ने इल्जाम लगाया था कि मुरारी उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था, इसलिए उसे ससुराल छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा.
अंशु के मायके जाने के बाद मुरारी उसे लेने के लिए अपने ससुराल नहीं गया, बल्कि घर बैठकर उसका प्रतीक्षा करता रहा. कई महीने तक प्रतीक्षा के बाद मुरारी ने इस्लामपुर के खुरामपुर की रहने वाली ज्योति से 3 से 4 महीने पहले दूसरी विवाह कर ली.
मुरारी की दूसरी पत्नी ज्योति की पहले विवाह हो चुकी है और उसके पति की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी. पहले पति से ज्योति के तीन बच्चे हैं। ज्योति के चाचा काफी दिनों से लड़के की तलाश में थे, जब उन्हें मुरारी के बारे में पता चला तो ज्योति की उससे विवाह करा दी.
अंशु को मिली मुरारी की दूसरी विवाह की खबर, तुरन्त पहुंची ससुराल
जब पहली पत्नी अंशु को पति मुरारी की दूसरी विवाह की जानकारी मिली, तो वह बुधवार को तुरन्त ससुराल पहुंची और अपने अधिकारों की मांग करने लगी. इस दौरान मुरारी की दूसरी पत्नी ज्योति भी कमरे से निकल आई, जिससे बाद दोनों में जमकर बहस हुई. इसी दौरान वहां उपस्थित किसी पड़ोसी ने तुरन्त डायल 112 को टेलीफोन कर मुद्दे की सूचना दी और पुलिस ने दोनों स्त्रियों को पुलिस स्टेशन बुला लिया.
जब अंशु दूसरी विवाह की समाचार के बाद अपने ससुराल पहुंची तो वहां मुरारी उपस्थित नहीं था. मुरारी की दोनों पत्नियों के पुलिस स्टेशन जाने के बाद भी वो घर नहीं आया, न ही पुलिस के पास पहुंचा.
पति की पहली विवाह को लेकर क्या बोली दूसरी पत्नी?
ज्योति के अनुसार उसे पहले पति की मृत्यु हो चुकी है. उसके तीन बच्चे हैं. पति की मृत्यु के बाद वो अपने मायके में रह रही थी. ज्योति के मुताबिक, उसके चाचा लगातार लड़का ढूंढ रहे थ. इसी दौरान मुरारी के बारे में पता चला. फिर मुझे कहा गया कि मुरारी की पहली पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके में रह रही है, अब वो नहीं लौटेगी, इसके बाद मैंने विवाह के लिए हां कर दी.
पूरे मुद्दे में पुलिस का क्या है कहानी?
चंडी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि मुरारी नाम के शख्स की पहली पत्नी अंशु ने अपने सास-ससुर और पति पर हाथापाई का इल्जाम लगाया है. फिलहाल, अंशु का पति मुरारी फरार है और पुलिस मुद्दे की जांच कर रही है. पहली पत्नी फ़िलहाल अपने मायके में रह रही है, जबकि दूसरी पत्नी मुरारी के घर में अपने बच्चों के साथ रह रही है.