जालौन में धान खरीद करने वाले व्यापारियों की मनमानी के विरोध में किसान सड़क पर उतर आए. जिन्होंने व्यापारियों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.
जिन्होंने प्रदर्शन करने वाले किसानों को समझने का कोशिश किया. लेकिन किसान व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे. बड़ी देर बाद किसानों को समझाया गया. तब कहीं जाकर किसानों ने जाम खोला और यातायात प्रारम्भ हो सका.
किसान धान बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहे
मामला जालौन नगर की नवीन गल्ला मंडी का है. यहां की नवीन मंडी में व्यापारियों द्वारा धान खरीद की जा रही है. जहां पर जालौन नगर के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के किसान अपनी धान बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं. जहां पर धान की बोली लगाई जाती है. बोली लगने के बावजूद भी किसान की तय मूल्य पर धान को व्यापारियों द्वारा खरीदा नहीं जा रहा है. साथ ही आढ़तियां और बाहर के व्यापारी अपनी मनमर्जी के अनुसार व्यापारियों की धान खरीद रहे हैं. इसी के विरोध में गुरुवार को किसानों ने व्यापारियों और आढ़तियों के विरुद्ध हल्ला बोल दिया और उन्होंने सड़क पर उतरकर ट्रैक्टर और पुलिस बैरिकेट लगाकर जाम लगाया. व्यापारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
औरैया-उरई जाने वाला मार्ग बाधित
किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और जाम के कारण जालौन नगर से औरैया और उरई के लिए जाने वाला मार्ग बाधित हो गया. जिस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. किसानों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही उपजिलाधिकारी विनय मौर्य को हुई. वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम लगाए किसानों को समझाने का कोशिश किया. लेकिन किसान व्यापारियों के विरुद्ध लगातार हल्ला बोलते रहे. बड़ी देर बाद जब किसानों को उप जिलाधिकारी ने समझाया. उचित मूल्य दिलाने की बात कही. तब कहीं जाकर किसानों ने जाम खोला.