भाजपा आरोप-प्रत्यारोप पर उतरी, हेट स्पीच के लिए भी जिम्मेदार : इमरान मसूद
Indias News Hindi November 15, 2024 12:42 AM

नई दिल्ली, 14 नवंबर . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद और कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भड़काऊ बयान के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि हेट स्पीच के सभी नारे बीजेपी के दिए हुए हैं.

से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कई मुद्दों पर राय रखी. वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत को पक्का बताया तो हेट स्पीच का पूरा ठीकरा भाजपा पर फोड़ा.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा बीजेपी को अपशब्द कहे जाने का भी मसूद ने बचाव किया. उन्होंने कहा, “हेट स्पीच बीजेपी के लोग देते हैं. हमारी तरफ से कोई हेटस्पीच नहीं दी गई है. सारे के सारे नारे बीजेपी के दिए हुए हैं. हम चाहते हैं कि देश में सभी लोग भाईचारे और मोहब्बत के साथ रहें. हम किसी को बांटने और काटने की बात ही नहीं करते. हम तो तरक्की की बात करने वाले लोग हैं. कोई नहीं कह सकता कि कांग्रेस के नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया है. महाराष्ट्र में भाजपा का वोटिंग कार्ड चल नहीं रहा है, इसलिए ये लोग अब ऐसे आरोप प्रत्यारोप पर उतर आए हैं.”

बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस नेता ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, “ यह ऐतिहासिक निर्णय है. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में बुलडोजर संस्कृति को पनपने दिया था और यह लोग अदालतों को ध्वस्त करने का काम कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने उस पर लगाम लगाई है. हम उसका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं और स्वागत करते हैं.”

इसके बाद उन्होंने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के बंगाल हिंसा की राजधानी बयान पर भी राय रखी. कहा, उनके पास इसके अलावा कोई बात ही नहीं है. वह तरक्की की बात नहीं करते. वह बेरोजगारी की बात नहीं करते. किसान और व्यापारियों को उन्होंने बर्बाद कर दिया. वह इधर-उधर की बात करके सिर्फ अपना एजेंडा चला रहे हैं.”

मसूद ने बिल के जरिए वक्फ बोर्ड को बर्बाद करने का आरोप भी भाजपा पर लगाया.

पीएसएम/केआर

The post first appeared on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.