PM Modi Jamui Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार (15 नवंबर ) को जमुई जिले के जिस गांव में आगमन होने जा रहा है वह अपने आप में बेहद खास है. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएम मोदी पिछले 5 सालों में तीसरी बार यहां आ रहे हैं. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जमुई जिले का बल्लोपुर गांव एक बार फिर से जगमगा उठा है.
दरअसल प्रधानमंत्री इन दिनों लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं, पिछले तीन दिनों में वह दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. शुक्रवार 15 नवंबर को जमुई जिले में यहां पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा के डेढ़ 150 वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री जब भी जमुई आते हैं वह बल्लोपुर गांव जरूर जाते हैं इस बार भी इस गांव में उनका आगमन होने जा रहा है. उनके आने की खबर सुनकर ग्रामीण काफी उत्सुक हैं.
पिछले 5 साल में तीसरी बार आएंगे पीएम
बता दें कि पिछले 5 साल में तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब प्रधानमंत्री अपने जमुई दौरे पर खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव आएंगे. ऐसे में कहां जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का इस गांव से एक खास कनेक्शन है. प्रधानमंत्री मोदी 6 महीना पहले ही 2024 के अप्रैल महीने में यहां आए थे. वहीं, साल 2019 के अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री का पहली बार बल्लोपुर गांव में आगमन हुआ था. उनके आगमन को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर हमलोग काफी उत्सुक हैं और अच्छा लग रहा है कि पीएम जब भी जमुई आते हैं, तब हमारे गांव बल्लोपुर का दौरा जरूर करते हैं. उनसे पहले इस गांव में कोई बड़ा नेता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्तर का नहीं आया था लेकिन जब भी पीएम मोदी आते हैं देश भर के बड़े राजनेता यहां जुटते हैं.
प्रशासनिक तैयारियां भी कर ली गई है पूरी
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गांव में प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे गांव में बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं, जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है और लोगों के बेवजह बाहर निकलने पर भी रोक लगाई गई है. पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च में किया है.