Mukesh Khanna targets Tiger Shroff: भारतीय कलाकार मुकेश खन्ना ने 90 के दशक में शक्तिमान नाम का एक सीरियल बनाया था, जो काफी फेमस हुआ था। शक्तिमान की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग सालों बाद भी इस सुपरहीरो को नहीं भूले हैं। भले भी भारतीय दर्शक मार्वल और डीसी यूनिवर्स के सुपरहीरोज को देखते हो लेकिन उनके दिलों में शक्तिमान ही बसता है। यही वजह है कि दर्शक काफी समय से डिमांड कर रहे हैं कि शक्तिमान पर आधारित एक फिल्म बननी चाहिए ताकि भारत का अपना सुपरहीरो दुनियाभर के सामने आए। कई प्रोडक्शन हाउस इस सिलसिले में मुकेश खन्ना से बात भी कर चुके हैं लेकिन वो अभी तक ये किरदार किसी भी बैनर को देने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। मुकेश खन्ना अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के नाम शक्तिमान के लिए ठुकरा चुके हैं। इस सिलसिले में अब टाइगर श्रॉफ का नाम भी जुड़ गया है।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ के शक्तिमान बनने पर विचार शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि टाइगर के ऊपर शक्तिमान जैसा किरदार अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि वो इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अभी काफी छोटे हैं। मुकेश खन्ना के अनुसार, 'टाइगर ये किरदार नहीं निभा सकते हैं क्योंकि उनकी इमेज अभी तक बच्चों वाली है और शक्तिमान बहुत ही मैच्योर किरदार है। शक्तिमान जब कोई बात बोलता है तो लोग उसे गंभीरता से लेते हैं लेकिन टाइगर अगर वही बात बोलेंगे तो लोग बोलेंगे कि तुम बैठ जाओ।'
'शक्तिमान बालकबुद्धि वाला इंसान नहीं है। उसके पास बहुत दिमाग है और वो जो फैसले लेता है लोग उसका सम्मान करते हैं। टाइगर के साथ वैसी फील आना मुश्किल है। सुपरहीरोज जिम्मेदारी और दिमाग वाले होने चाहिए न कि सिर्फ बॉडी वाले।' मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ से पहले रणवीर सिंह के ऊपर भी निशाना साधा और उनका नाम शक्तिमान के लिए खारिज कर दिया था।