पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से ही चंडीगढ़ और पंजाब के तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अधिकतम के साथ-साथ दिन के न्यूनतम तापमान में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है. पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर पैदा हुए साइक्लोन का असर पंजाब पर भी पड़ रहा है.
कुछ दिनों से मौसम में आए परिवर्तन के बाद और बढ़े प्रदूषण के कारण पूरा पंजाब और चंडीगढ़ धुंध की चपेट में है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे आज भी वायु मार्ग प्रभावित होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक 17 नवंबर तक पंजाब में धुंध का असर देखने को मिलेगा. लेकिन उसके बाद हलकी राहत मिलने के आसार बन रहे हैं.
चंडीगढ़ और पंजाब के दो शहर रेड जोन में
चंडीगढ़ की हवा लगातार रेड जोन में है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है. इतना ही नहीं, चंडीगढ़ से सेक्टर 22 और 52 में अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया. यही हालात पंजाब के बने हुए हैं. अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातर रेड जोन में है. यहां एक्यूआई 300 पर चल रहा है. इसके अतिरिक्त अब रूपनगर में एक्यूआई भी 300 पर पहुंच गया है.
आज गुरुपर्व के कारण रात के समय पूरे पंजाब में एक बार फिर पटाखे फोड़े जाएंगें. जिसके बाद पंजाब की हवा की गुणवत्ता और भी नीचे गिरने के आसार हैं.
चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों का तापमान
चंडीगढ़- गुरुवार अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया. इआज तापमानव 15 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
अमृतसर- गुरुवार शाम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान 15 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है.
जालंधर- सुबह के समय हलके बादल छाने का अनुमान है. आज तापमान 13 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है.
लुधियाना- गुरुवार तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान 17 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है.
पटियाला- बीते दिन अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान 16 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है.
मोहाली- गुरुवार अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान 16 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है.