प्रदेश में आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक एसएस टोलिया के मुताबिक, ओएनजीसी स्टेडियम कौलागढ़ में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी इसका शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, मुख्य सेवक सदन में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
विभाग के निदेशक के मुताबिक, यह दिन भगवान बिरसा मुंडा की विरासत को समर्पित है, जो एक सम्मानित जनजातीय नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे. यह दिन न सिर्फ़ भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन का सम्मान करता है, बल्कि जनजातीय समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सहयोग को भी रेखांकित करता है.
राज्य जनजातीय अध्ययन संस्थान की ओर से ओएनजीसी स्टेडियम में तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन सीएम शाम पांच बजे कार्यक्रम का शुरुआत करेंगे. शाम साढ़े छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आरंभ होगी. इसमें उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक इंदर आर्या और लोकगायिका रेशमा शाह अपनी प्रस्तुति देंगी.
अगले दिन 16 नवंबर को दोपहर एक बजे प्रदर्शनी स्थल दर्शकों के लिए खुलेगा. शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे. मशहूर लोकगायिका माया उपाध्याय और लोकगायक नरेश बादशाह और विवेक नौटियाल प्रस्तुति देंगे. तीसरे और आखिरी दिन 17 नवंबर को शाम छह बजे उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. वहीं, रात साढ़े आठ बजे लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी.