IND vs AUS : भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है इस खिलाड़ी की कमी का खामियाजा
Krati Kashyap November 15, 2024 05:27 PM

India vs Australia BGT : भारतीय टीम के आपस में खेले गए मैच के दौरान शुक्रवार को केएल राहुल की दाईं कोहनी में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 22 नवंबर से प्रारम्भ होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है.indian team 3 1730046062

 

 

 

राहुल तब 29 रन बनाकर खेल रहे थे जब तेज गेंदबाज मशहूर कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी. इस बल्लेबाज ने फिजियो से राय मशविरा करने के बाद मैदान छोड़ दिया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यदि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल टीम में उनकी स्थान लेने की दौड़ में शामिल हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘जहां तक राहुल की बात है तो उनकी कोहनी पर अभी चोट लगी है और उसका आकलन करने में समय लगेगा.

राहुल की नजर टेस्ट टीम में वापसी पर लगी है क्योंकि न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछले महीने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें आखिरी एकादश में नहीं चुना गया था.

राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सेंचुरियन में लगाया था. इसके बाद वह नौ पारियों में सिर्फ़ दो अर्धशतक ही लगा पाए.

इस रीच सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था. इस बल्लेबाज ने हालांकि शुक्रवार को टीम के बीच आपस में खेले गए मैच में हिस्सा लिया और 15 रन बनाए.

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,‘‘विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है.’’

कोहली भी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक जुलाई 2023 मेंके में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था. इसके बाद यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 14 टेस्ट पारियों में सिर्फ़ दो अर्थशतक लगा पाया है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.