Jaipur डॉ. चंद्रदीप हाडा को टैगोर राष्ट्रीय मिली छात्रवृत्ति
aapkarajasthan November 15, 2024 05:42 PM

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. चन्द्रदीप हाडा को इस वर्ष संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की टैगोर नेशनल स्कॉलरशिप से पुरस्कृत किया गया है। यह शोध कार्य भारत के कला, संस्कृति क्षेत्र में आपदा प्रबन्धन प्रस्तुतिपरक कलाओं के परिपेक्ष्य में एक सर्वेक्षणात्मक अध्ययन विषय पर केन्द्रित रहेगा। नोडल एजेन्सी वेस्ट जोन कल्चरल सेन्टर, उदयपुर के कार्यक्षेत्र में आने वाले राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व गोवा राज्यों में नाटक, संगीत और नृत्य शैलियों के शास्त्रीय, लोक और आधुनिक कलाकारों से साक्षात्कार और संवाद करके यह शोध कार्य 2 वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा।

डॉ. चन्द्रदीप हाडा ने बताया कि इस शोध कार्य में देश के प्रबुद्ध कलाकारों से साक्षात्कार के उपरान्त प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण सुझावों और समाधानों को संकलित करके एक पॉलिसी बनाने में भारत सरकार को विशिष्ट सहयोग किया जाएगा ताकि मानव निर्मित आपदा जैसे कोरोना तथा प्राकृति आपदाओं के समय देश की प्रस्तुतिपरक कलाओं को निरन्तर संरक्षण प्राप्त हो सके तथा कलाकारों को सुरक्षा के साथ प्रोत्साहन भी प्राप्त होता रहे। देश के प्रबुद्ध व लोकप्रिय कलाकारों से प्राप्त होने वाले सुझावों और समाधानों को एक सर्वेक्षण प्रपत्र के द्वारा इस शोध कार्य में सम्मिलित किया जाएगा।

डॉ. हाडा ने यह भी बताया कि कोविड के समय पूरे देश ने भयावह स्थिति को देखा। इस समय देश की कलाओं और कलाकारों को बहुत विकट समस्याओं का सामना करना पड़ा था। आगे भविष्य में आने वाली आपदाओं की भयावह स्थिति से निपटने के उद्देश्य ने इस प्रकार के शोध कार्य को करने के लिए मुझे प्रेरित किया है। एक पहल के रूप में यह शोध कार्य भारत देश के शोधार्थियों को इस दिशा में निरन्तर कार्य करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा ऐसा मेरा विश्वास है।

इस शोध कार्य के लिए देश के कला, संस्कृति जगत से जुड़े विशिष्ट व विशेषज्ञ कलाकारों का एक पैनल भी बनाया गया है, जिसमें मोहन वीणा वादक, ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित पद्मभूषण पण्डित विश्व मोहन भट्ट, कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, वरिष्ठ रंगकर्मी भानू भारती, एम.के. रैना, डॉ. अर्जुन देव चारण, डॉ. सत्यव्रत राउत, आलोक चटर्जी, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, ध्रुपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग तथा भवाई लोक नृत्य कलाकार रूप सिंह शेखावत को सम्मिलित किया गया है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.