इन 13 Stocks पर Mutual Funds को खूब भरोसा; 100 से अधिक स्कीम में शामिल, दिया 109% तक बंपर रिटर्न
et November 15, 2024 09:42 PM
नई दिल्ली: जब शेयर में कोई बड़ा निवेशक या फिर म्यूचुअल फंड हाउस निवेश करता है तो उस शेयर पर रिटेल निवेशक का भरोसा बढ़ जाता है. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक 100 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम में 186 शेयर्स को जोड़ा गया है. ईटी मार्केटस के लेटेस्ट एनालिसिस के अनुसार इन 186 शेयर्स में से 44 शेयर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025 यानी कि 1 अप्रैल 2024 से अब तक 25% से अधिक का रिटर्न दिया. इन 44 में से 13 शेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2025 में 50 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है साथ ही इन 13 Shares को 100 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल भी किया गया है. 1- डीक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया शेयरडीक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया शेयर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में 97% का रिटर्न दिया है अक्टूबर 2024 तक इस स्टॉक को 232 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया है 2- एमसीएक्स शेयरमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया अर्थात एमसीएक्स के शेयर ने अपने निवेशक को फाइनेंशियल ईयर 2025 में 78 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है 2024 के अक्टूबर तक एमसीएक्स शेयर को 176 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया है. 3- हिताची एनर्जी इंडिया शेयरहिताची एनर्जी इंडिया के इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2025 में 74 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है बता दे कि अक्टूबर 2024 तक 125 म्यूचुअल फंड स्कीम में हिताची इंडिया शेयर को होल्ड किया गया है 4- दिविज लैबोरेट्रीज शेयरदिविज लैबोरेट्रीज शेयर में फाइनेंशियल ईयर 2025 में अपने इन्वेस्टर्स को 68 फ़ीसदी का बढ़िया रिटर्न दिया है दिविज लैबोरेट्रीज शेयर को अक्टूबर 2024 तक 212 म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल किया गया है. 5- ट्रेंट शेयरटाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में अपनी इन्वेस्टर को 65 फीसदी का रिटर्न दिया है ट्रेंट शेयर को अक्टूबर 2024 तक 293 म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल किया गया है 6-ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल शेरग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल शेयर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में 61 फ़ीसदी का मुनाफा दिया है आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल शेयर्स को 118 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया है 7-वेदांता शेयरवेदांता के शेयर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में अपने निवेशकों को 60 फ़ीसदी का मुनाफा दिया है वेदांता शेयर को अक्टूबर 2024 तक 198 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया. 8-कोरोमंडल इंटरनेशनल शेयरफाइनेंशियल ईयर 2025 में कोरोमंडल इंटरनेशनल शेयर ने 57 फ़ीसदी का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है कोरोमंडल इंटरनेशनल शेयर को अक्टूबर 2024 तक 128 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया था. 9-कल्याण ज्वेलर्स इंडिया शेयरज्वेलरी स्टॉक कल्याण ज्वेलर्स इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में बढ़िया मुनाफा देते हुए 57% का रिटर्न दिया है कल्याण ज्वेलर्स इंडिया शेयर ने अक्टूबर 2024 तक 110 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया था. 10- वोल्टास शेयरवोल्टास ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में 53 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है अक्टूबर 2024 तक वोल्टास शेयर को 206 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया था. 11- इमामी शेयरइमामी शेयर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में अपने इन्वेस्टर्स को 51 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. इमामी शेयर को अक्टूबर 2024 तक म्युचुअल फंड हाउस ने 106 म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किए हुए है 12- 360 वन वाम शेयर360 वन वाम शेयर में फाइनेंशियल ईयर 2025 में 50 फ़ीसदी का मुनाफा देते हुए निवेशक को मालामाल किया है आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक शेयर को 100 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया 13- GE Vernova ShareGE Vernova शेयर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में इन्वेस्टर्स को 109 फीसदी का मुनाफा दिया है. अक्टूबर 2024 तक इस शेयर को 145 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम में होल्ड किया गया है. (डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट और ब्रोकरेज के निजी सुझाव और विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड और शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.