CLSA Report: दुनिया की जानी-मानी इंवेस्टमेंट और ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारत में निवेश को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट निकाली है जो निवेशकों को खुश कर सकती है. इसमें सबसे खास बात है कि सीएलएसए ने कहा कि वो भारत से ज्यादा चीन में निवेश की अपनी एप्रोच को एक गलती मानते हैं. रिपोर्ट में सीएलएसए ने कहा है कि हमने भारत की बजाए चीन को निवेश के डेस्टिनेशन के रूप में तवज्जो देने के अपने कदम को वापस लेने का सोच लिया है. हालांकि इसके पीछे केवल भारत से आ रहे संकेत नहीं हैं बल्कि ग्लोबल परिदृश्य बदलने का भी कारण प्रमुख है.
इस समय ट्रंप 2.0 के आने की खबर के बाद से चीन के लिए स्थितियां प्रतिकूल हो रही हैं. अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद निश्चित तौर पर चीन के लिए मु्श्किलों का भंडार बढ़ने वाला है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि ट्रंप ने चीन से आने वाले अधिकांश चीनी एक्सपोर्ट पर 60 फीसदी टैरिफ लगाने का अंदाजा दिया है. ऐसे में चीन की तरफ से एक्सपोर्ट का घटना चीनी अर्थव्यवस्था के लिए एक झटके के समान होगा और इसके बाद चीन के एक्सपोर्ट को ड्यूटी बढ़ने का घाटा झेलना पड़ेगा.
CLSA ने भारत के लिए जो अपना पॉजिटिव नजरिया निकाला है उसका साफ अर्थ है कि अब एफआईआई इंवेस्टर्स को चीन के बजाए भारत में ज्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. सच्चे अर्थ में देखा जाए तो ये एक तरह से सीएलएसए की घर वापसी है और इसने अपनी गलती मान ली है और अपना फैसला पलट लिया है.
मूडीज का भारत की अर्थव्यवस्था पर ये अनुमान करेगा खुश, ग्रोथ, महंगाई-RBI सब पर दी शानदार रिपोर्ट