Samsung Galaxy S25 Series का प्रतीक्षा जल्द समाप्त होने वाला है. दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह फ्लैगशिप SmartPhone सीरीज अगले वर्ष की आरंभ में ग्लोबली लॉन्च की जाएगी. Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में यह सीरीज पेश की जाएगी. साथ ही, Samsung Galaxy Z Flip FE को भी इसमें उतारा जा सकता है. इस वर्ष लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 Series की तरह ही इस सीरीज में भी तीन प्रीमियम SmartPhone लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं.
दक्षिण कोरियाई मीडिया की मानें तो सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज अगले वर्ष 23 जनवरी 2025 को लॉन्च की जाएगी. सैमसंग का यह Galaxy Unpacked इवेंट अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष सैमसंग अपने तीनों प्रीमियम मॉडल के साथ Galaxy S25 Slim को भी पेश कर सकता है. पिछले कुछ समय से इस टेलीफोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.
पहले ऐसी खबरें सामने आई थी, जिसमें बोला जा रहा था कि Samsung Galaxy S25 सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस वर्ष कंपनी ने 17 जनवरी को अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था. ऐसे में यह बोला जा रहा था कि सैमसंग अपनी फ्लैगशिप सीरीज को समय से पहले उतारेगी. हालांकि, यह नयी रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है. इस सीरीज के बारे में जो जानकारियां सामने आई हैं उसके मुताबिक, Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, Galaxy S25 Plus को 8 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S25 Ultra में 200MP का जबरदस्त प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त कंपनी टेलीफोन के बैक में 50MP के तीन अन्य कैमरे दे सकती है. यह टेलीफोन 120x सुपरजूम फीचर को सपोर्ट कर सकता है. इसके अतिरिक्त टेलीफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. टेलीफोन में S-Pen का भी सपोर्ट मिल सकता है. सैमसंग की यह सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ ग्लोबली लॉन्च की जा सकती है. हालांकि, हिंदुस्तान समेत कुछ राष्ट्रों में इसे Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा. इस सीरीज के सभी टेलीफोन AI फीचर्स से लैस होंगे.