टेक न्यूज़ डेस्क - मशहूर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स इस समय बड़ी समस्या का सामना कर रही है। नेटफ्लिक्स डाउन हो गया है। अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स को नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है। यह समस्या माइक टायसन और जेक पॉल के बीच होने वाले बॉक्सिंग मैच से ठीक पहले आई है।
हर जगह नहीं है समस्या
ऑनलाइन सर्विस की समस्याओं को ट्रैक करने वाली डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के मुताबिक करीब 14 हजार यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में परेशानी आ रही है। यह समस्या हर जगह नहीं है, कुछ यूजर्स नेटफ्लिक्स चला पा रहे हैं। लेकिन कई इलाकों में यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आ रही है। अभी यह साफ नहीं है कि इस समस्या की वजह क्या है और नेटफ्लिक्स ने भी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
ऐप में आ रही दिक्कतें
डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक करीब 13,895 रिपोर्ट दर्ज की गई थीं, जब समस्या सबसे ज्यादा थी। अब यह आंकड़ा घटकर करीब 5,100 रह गया है। सबसे ज्यादा करीब 86% यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत आ रही है। करीब 10% यूजर्स को सर्वर से कनेक्ट होने में दिक्कत आ रही है और 4% यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। भारत में भी यह समस्या सामने आई है। रात 9.30 बजे तक 1,200 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं। इनमें से ज्यादातर रिपोर्ट (84%) वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कतों को लेकर थीं। बाकी (10%) रिपोर्ट ऐप से और (8%) वेबसाइट से जुड़ी थीं।
सोशल मीडिया पर परेशान यूजर्स
परेशान यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं और इस समस्या के बारे में जानकारी मांग रहे हैं। कई लोग एरर मैसेज आने और कंटेंट स्ट्रीम न होने की बात कह रहे हैं।