भारतीय शेयर बाजार की तरह सोने की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है. खासतौर से डिजिटल गोल्ड की बात करें तो इसमें भी भारी गिरावट देखी गई है. 6 नवंबर 2024 को जहां एक ग्राम डिजिटल गोल्ड की कीमत हाई लेवल पर 8136.97 रुपये थी. वहीं इसी दिन इसका लो लेवल 7911.54 रुपये था. जबकि, आज की बात करें तो MMTC-PAMP के अनुसार, आज एक ग्राम डिजिटल गोल्ड अगर आप खरीदने जाएं तो इसकी कीमत 7860.29 रुपये होगी. जबकि, अगर आप आज एक ग्राम डिजिटल गोल्ड बेचने जाएं तो आपको इसकी कीमत 7354.08 रुपये मिलेगी.
डिजिटल गोल्ड को आप एक तरह से गोल्ड-बैक्ड डिजिटल असेट भी कह सकते हैं. यानी, जहां निवेशक सोने की कीमतों पर आधारित डिजिटल रूप में सोने में निवेश करते हैं. फिजिकल रूप में सोना खरीदने की बजाय यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है. इसे ऐसे समझिए कि जैसे- आपने आज एक ग्राम डिजिटल गोल्ड में निवेश कर दिया तो यह सोने तय कीमत पर आपके डिजिटल वालेट में आ जाएगा.
जिस दिन आपको लगे कि आपके खरीदे गए सोने की कीमत बढ़ गई है और आपको अपना प्रॉफिट बुक करना है आप उसे बेंच कर अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. मौजूदा समय में आप सेफगोल्ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरकारी कंपनी MMTC और स्विट्जरलैंड की फर्म MKS PAMP के ज्वाइंट वेंचर वाली MMTC-PAMP इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ऑग्मॉन्ट गोल्ड का डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.
अगर आज आप किसी ज्वैलरी शॉप में जाएं तो आपको सौ रुपये में भी सोने की कोई चीज नहीं मिलेगी. हालांकि, आप डिजिटल गोल्ड में एक रुपये से निवेश कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि आप यहां जो सोना खरीदते हैं वो प्योर 24 कैरेट गोल्ड होता है. अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप गूगल-पे, फोन-पे और पेटीएम के जरिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा, एमेजॉन पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक और HDFC सिक्योरिटीज जैसे ई-वॉलेट्स के जरिए भी डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है. आपको बता दें, गूगल पे ने पिछले साल ही अप्रैल में डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया था. जबकि, पेटीएम और फोन-पे ने 2017 और मोबिक्विक ने 2018 में डिजिटल गोल्ड की बिक्री अपने यहां शुरू की थी.