Ground Report : तेज स्पीड है सड़क हादसों के पीछे का मुख्य कारण
Krati Kashyap November 16, 2024 07:28 PM

देहरादून : देहरादून के ओएनजीसी चौक सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे और इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं हादसे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ओवर गति के कारण दुर्घटना तो नहीं हुआ हालांकि स्मार्ट सिटी प्रबंधन और पुलिस ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उस रात के वीडियो खंगाले जिसमें इनोवा कार शहर के कई हिस्सों में घूमती नज़र आई उल्लेखनीय है कि अधिकांश सड़क हादसों के में या तो रैश ड्राइविंग या फिर ओवर गति प्रमुख कारण होते हैं आइए एक नज़र डालते हैं विगत वर्षों के आंकड़ों पर

साल-दर-साल हो रही हादसे में वृद्धि
उत्तराखंड में हर साल लगभग 85 प्रतिशत सड़क हादसे ओवर गति (Over speeding) या रैश ड्राइविंग (Rash driving) के कारण होते हैं पिछले तीन वर्ष के सितंबर माह तक के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो साल 2022, 2023 और 2024 में क्रमश: 1219, 1220 और 1311 सड़क हादसे हुए जिनमें से 929, 922 और 1114 हादसे ओवर गति के कारण हुए उल्लेखनीय है कि ओवर गति के कारण हो रहे हादसे में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है पिछले तीन वर्षों के 9 महीनों के आंकड़ों का तुलनात्मक शोध किया जाए तो आपको जानकर आश्चर्य होगी कि इन हादसों में लगभग 1712 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हुए 3 वर्ष के सिंतबर माह तक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 3600 से अधिक हादसे हुए

वर्ष कुल दुर्घटनाएं ओवर गति के कारण मृतक घायल
2022 1219 929 529 830
2023 1220 922 540 848
2024 1311 1114 643 954

हादसों के 20 प्रमुख कारण
गौरतलब है कि पुलिस कुल 20 कारणों को लेकर सड़क हादसों का वर्गीकरण करती है जैसे शराब या नशीले पदार्थों का सेवन, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग चालक, वाहन चलाने के दौरान कान पर लगाकर मोबाइल पर बात करना, ओवर लोडिंग, रॉन्ग साइड वाहन चलाना प्रमुख वर्गीकरण हैं इन सभी वर्गीकरण में सबसे अधिक हादसे ओवर गति के कारण होते हैं

3000 लोगों के हुए चालान
लोकल18 ने देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार से ओवर गति के कारण होने वाले हादसों को लेकर वार्ता की उन्होंने कहा कि ये सच है कि अधिकांश सड़क हादसों में ओवर स्पीडिंग या ढिलाई से गाड़ी चलाना प्रमुख कारण हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन लगातार इस तरह के चालकों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करती है रात में सिटी क्षेत्र और देहात के इलाकों में भी बैरिकेडिंग लगाकर कार्रवाई की जा रही है पिछले कुछ माह में हमने 3000 हज़ार से अधिक लोगों के ओवर गति और रैश ड्राइविंग के चालान काटे हैं इसके अलावा, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कठोरता की गई,इंटरसेप्टर के जरिए ऐसे चालकों का चालान किया जा रहा है गति गन और रडार गन के जरिए कई लोगों के चालान किए गए हैं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.