पांच सितारा होटल के बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने के आदेश पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
Udaipur Kiran Hindi November 16, 2024 09:42 PM

– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी के आदेश निरस्त करने की मांग

देहरादून, 16 नवंबर . उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जिलाधिकारी देहरादून एवं आबकारी आयुक्त उत्तराखंड द्वारा मसूरी रोड स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी का आदेश निरस्त किए जाने की मांग की है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही देहरादून के आईपी चौक पर हुई भीषण दुर्घटना में छह युवाओं को असमय काल कल्वित होना पड़ा था. इस दुर्घटना का मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार और देहरादून में देर रात तक चलने वाले पब एवं बार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. देर रात तक खुलने वाले शराब बारों के चलते जहां एक ओर प्रदेश की युवा पीढ़ी नशाखोरी की ओर बढ़ रही है वहीं ये दुर्घटनाओं का सबब बनते जा रहे हैं.

देहरादून के जिलाधिकारी एवं आबकारी आयुक्त ने मसूरी रोड स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित शराब बार को 28 अक्टूबर को दिए गए आदेश के माध्यम से 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून के इस आदेश से स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा व्यवसायियों के हित साधन के लिए नियमों व आम जनता के हितों को ताक पर रखकर मनमाने आदेश जारी किए जा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रदेश के युवाओं में बढ़ती नशावृत्ति पर तत्काल रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. देर रात तक खुलने वाले बार, रेस्टोरेंटों एवं शराब की दुकानों का उचित समय निर्धारित किया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि जनहित एवं जनभावना के मद्देनजर मसूरी रोड स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी के बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक संचालित किए जाने के जिलाधिकारी देहरादून के आदेश को यथाशीघ्र निरस्त करने के निर्देश जारी किए जाएं.

————-

/ कमलेश्वर शरण

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.