हाथी के हमले में बाल-बाल बचा युवक, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त
Udaipur Kiran Hindi November 16, 2024 09:42 PM

जलपाईगुड़ी, 16 नवंबर . जिले के चालसा बीडीओ ऑफिस पाड़ा के रहने वाले नकुल राय शुक्रवार देर रात हाथी के हमले में हाथी के हमले में बाल-बाल बच गया. जबकि हाथी ने इलाके में तांडव मचाते हुए दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल हुई है.

हाथी के हमले में बाल-बाल बचे युवक नकुल राय बताया कि बीती रात वे बाइक से घर लौट रहे थे. तभी अचानक एक हाथी उसके सामने आ गया. वह किसी तरह अपना जान बचा पाया. इसके बाद हाथी ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों घरों को तोड़ दिया जबकि कई घरों की चहारदीवारी और गेट को भी तोड़ दिया. घटना की खबर पाकर वन विभाग के खुनिया स्क्वॉड के कर्मी इलाके में पहुंचे. बाद में हाथी को जंगल की तरफ भगाया. स्थानीय लोगों ने इलाके में हाथियों के हमलों को रोकने के लिए वन कर्मियों द्वारा नियमित रात्रि गश्त की मांग की है.

/ सचिन कुमार

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.