वक्फ बोर्ड, वोट जिहाद, हिंदू घर में रखें तलवार... जानें सनातम धर्म संसद में शामिल साधु-संतों ने क्या-क्या कहा
अहमद बिलाल, एबीपी न्यूज़ November 17, 2024 01:12 AM

Delhi Dharam Sansad: दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद में देश भर के तमाम साधु संत, धर्माचार्य और कथावाचक जुड़े और देश सनातन बोर्ड बनाने की मांग को लेकर अपनी बातें रखी. कथावाचक देवकीनंदन के आह्वान पर इस सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया जिसमें तीन प्रमुख मुद्दे थे. पहला देश में सनातन बोर्ड बनाया जाए. दूसरा कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराया जाए जबकि तीसरा तिरुपति बालाजी के मंदिर में पशुओं की चर्बी मिले प्रसाद का विरोध भी शामिल थी. 

'2029 का चुनाव जीतने की तैयारी शुरू कर चुके हैं PM मोदी', आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू का बड़ा दावा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.