'कांग्रेस जिसके गले लगी, उसका डूबना तय', बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर राजनाथ सिंह ने और क्या कहा?
एबीपी लाइव डेस्क November 17, 2024 02:12 AM

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के पुणे में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाला साहब ठाकरे का वो बेहद सम्मान करते थे, करते हैं, लेकिन सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे ने जिस तरीके से सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है उससे उन्हें बेहद पीड़ा हुई है.

उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे सरकार बनाना कोई बड़ी बात नहीं होती है. इंसान वो होता है, जो विपत्ति आने पर अपने सिद्धांतों से ना डिगे. आपने ये क्या कर दिया है? कांग्रेस जिसके गले लगी है उसका डूबना तय है."

न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने उद्धव ठाकरे से कहा, “आपको न बंटना है, न बांटना है, पूरे देश को एक साथ रहना है. एकजुट रहना है. हम विभाजन से बचेंगे तो विकास की ओर बढ़ेंगे और एक विकसित राष्ट्र और विकसित महाराष्ट्र गढ़ेंगे. इस संकल्प के साथ हम लोगों कदम आगे बढ़ाना है. अब अगर हम राहुल गांधी की बात सुनने लगेंगे. अपनी मोहब्बत की दुकान में राहुल गांधी नफरत का सामान बेचते हैं. मोहब्बत की दुकान में अगर पहली बार किसी को नफरत का सामान बेचते हुए देखा है तो वह राहुल गांधी है."

‘वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद भी गरीबी दूर नहीं कर पाई कांग्रेस’

राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट हो गया है कि इन दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बननी तय है और इस पर राजनीतिक विश्लेषक भी सहमति व्यक्त कर रहे है. कांग्रेस की हर सरकार ने गरीबी मिटाने का नारा दिया, लेकिन 52-54 वर्षों तक राज्य और केंद्र की सत्ता में रहने के बावजूद गरीबी दूर नहीं कर पाई. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. 

‘घूम-घूम कर जनता के बीच में भ्रम फैला रहे राहुल गांधी’

रक्षा मंत्री बोले, पहले महिलाओं को केवल जिला पंचायतों, नगर पंचायतों और नगरपालिका में ही आरक्षण मिलता था. अब केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पारित कर दिया है, जिसके बाद संसद और विधानसभा में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. राहुल गांधी एक लाल रंग की किताब लेकर घूमते हैं और कहते हैं कि वह संविधान है, घूम-घूम कर जनता के बीच में भ्रम फैलाते है और लोगों को छलने के प्रयासों में लगे रहते हैं. 

‘कांग्रेस ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को कभी वह सम्मान नहीं दिया’

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन किया, लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को कभी वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वो हकदार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहब को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया है. महा विकास अघाड़ी के नेता तो आपस में ही लड़ रहे हैं, ये कैसे महाराष्ट्र का विकास करेंगे? महाविकास अघाड़ी के लिए मुंबई और पूरा महाराष्ट्र एटीएम की तरह है, जिससे वो सिर्फ पैसे निकालना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को क्यों CM बनवाना चाहते हैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष? बता दी वजह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.