महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला, देवेंद्र फडणवीस कामों का दें हिसाब : नाना पटोले
Indias News Hindi November 17, 2024 05:42 AM

नागपुर, 16 नवंबर . महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया.

नाना पटोले ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस को मेरी एक सलाह है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम और हिंदू विवाद न करें. उन्हें अपने ढाई साल का हिसाब जनता को देना चाहिए. उन्होंने इस दौरान क्या किया इसका ब्यौरा जनता के सामने रखने का काम करें. उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार करके पैसा कमाया, उस पैसे का प्रयोग चुनावी विज्ञापन में किया गया.”

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के संबंध में वह क्या कहना चाहेंगे. धान उत्पादक किसानों के संबंध में वह चुप्पी क्यों साधे हुए है. सत्ता में रहते हुए उन्होंने किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया. केवल चुनावों के दौरान वह हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. जनता के बुनियादी सवालों से उनका कोई ताल्लुक नहीं है. केवल विभाजन के आधार पर भाजपा लोगों को बांटकर वोट लेना चाहती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाए, यह उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है. बेरोजगारी दर को रोकने में वह नाकाम रहे. किसानों की आत्महत्या प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रही है. महिलाएं, बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है. अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा के नेता ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दे रहे हैं.

पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र का पैसा गुजरात जा रहा है. महाराष्ट्र को लूटने का काम किया जा रहा है. रोजगार सृजन के क्षेत्र में डबल इंजन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. महायुति की सरकार ने महाराष्ट्र को बेरोजगार करके छोड़ दिया है, भ्रष्टाचार बढ़ा दिया है, कानून-व्यवस्था खत्म कर दी है. देवेंद्र फडणवीस कहते हैं अब जागने का समय है. वह सही कह रहे हैं कि अब हमें जागना होगा और सत्ता परिवर्तन के लिए आगे आना होगा.

एकेएस/एकेजे

The post first appeared on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.