Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान से बाहर किए जाने की अटकलें जोरों पर हैं और इस बीच BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दबाव में ला दिया है. चूंकि भारत अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार भेजने से इनकार कर चुका है, ऐसे में पीसीबी के पास शायद बीसीसीआई के सामने झुकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टकराव है, दूसरी ओर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान को सपोर्ट करके भारत को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है.
यह बताते चलें कि पाकिस्तान में 'ट्रॉफी टूर' होने वाला था, लेकिन BCCI द्वारा POK में टूर आयोजित करने पर आपत्ति जताए जाने के बाद पाक बोर्ड को अपने ट्रॉफी टूर शेड्यूल में बदलाव तक करना पड़ा. जब पीसीबी को ICC से मदद नहीं मिली तो उसने एक दूसरे देश का दरवाजा खटखटाया है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी और बोर्ड के सीओओ सलमान नसीर हाल ही में ECB के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन से लंदन में मिले, जहां दोनों पक्षों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर वार्ता हुई.
PCB अनुसार कि रिचर्ड थॉम्पसन उन्हें सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं. थॉम्पसन ने कहा, "इंग्लैंड का हालिया पाकिस्तानी दौरा बहुत बढ़िया साबित हुआ था. हम चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को शुभकामनाएं भेजते हैं." दूसरी ओर मोहसिन नकवी ने रिचर्ड को आश्वासन देकर कहा कि वो अपने देश में मैदान से लेकर अन्य सब तैयारियों को दुरुस्त करने का काम करेंगे. सिक्योरिटी उच्च स्तरीय होगी और मेहमान टीमों को यहां आकर बहुत अच्छा महसूस होगा.
वहीं मोहसिन नकवी ने रिचर्ड थॉम्पसन से कहा, "पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए तैयार है. मैदानों को बेहतर बनाया गया है. टूर्नामेंट के लिए हर तरह से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है. मेहमान टीमों का यहां खूब आदर-सत्कार किया जाएगा."