India vs Australia Test Series: इस समय विश्व क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चर्चा का विषय बनी हुई है. टीम इंडिया पिछले दो बार से ऑस्ट्रलिया में टेस्ट सीरीज जीत रही है. हालांकि, इस बार कंगारू बदला लेने की फिराक में हैं. टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक लगानी है तो उसे चार बदलाव करने होंगे.
अभिमन्यु ईश्वरन की जगह साईं सुदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ शानदार प्रदर्शन वाले साईं सुदर्शन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका नहीं मिला है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अभिमन्यु ईश्वरन भी ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ इंडिया ए के लिए खेले थे. पर वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. ऐसे में उनकी जगह साईं सुदर्शन को मौका देना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है.
मोहम्मद शमी की वापसी
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हैं. वह घरेलू क्रिकेट में वापसी भी कर चुके हैं. 360 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए शमी ने सात विकेट झटके. वह मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेले थे. अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में फिर से सीरीज जीतनी है तो फिर शमी को टीम में वापस लाना होगा.
रोहित शर्मा खेलें पहला टेस्ट
ऐसी खबरें हैं कि कप्तान रोहित शर्मा 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि, रोहित 15 नवंबर को ही दूसरी बार पिता बन गए हैं. ऐसे में वह 18 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी है तो फिर रोहित को सभी पांच टेस्ट मैच खेलने होंगे, क्योंकि उनके न होने पर टीम का संतुलन बिगड़ सकता है.
ओपनिंग में कोई प्रयोग न करें
ऐसी खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में और जरूरत पड़ने पर केएल राहुल से पारी का आगाज कराया जाएगा. राहुल वैसे तो टॉप ऑर्डर के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं, और भारत के लिए पहले ही ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन अब राहुल पिछले काफी समय से मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं. ऐसे में भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो फिर उसे प्रयोग नहीं करने चाहिए.