Dehradun Car Accident: देश में सड़क हादसों की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. हाल ही में देहरादून में हुए सड़क हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया. इस सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई, जिसमें तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है.
ट्रैफिक नियमों के बारे में ही जानकारी देते हुए यूपी पुलिस में डीएसपी अंजली कटारिया ने एक पोस्ट शेयर किया है. अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने बताया कि 'सड़कों पर लगे 110-200 वाट की LED ग्लेयर से सिंगल लेन सड़कों पर दुर्घटना का खतरा बढ़ा जा रहा है'. इसके साथ उन्होंने गाड़ियों पर लगने वाली लाइट्स के बारे में भी जानकारी दी और लिखा कि 'मोटर वाहन नियमानुसार किसी भी गाड़ी पर 75 वाट से ज्यादा के हैलोजन हैडलैंप नहीं हो सकते'. डीएसपी ने इस नियम के बारे में जानकारी देने के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है.
ये 110-200 वाट की LED ग्लेयर से सिंगल लेन सड़कों पर दुर्घटना का खतरा बढ़ा जाता है👇🏻 मोटर वाहन नियमानुसार किसी भी गाड़ी पर 75 वाट से ज़्यादा के हैलोजन हैडलैंप नहीं हो सकते।#DehradunCarAccident ने सड़क सुरक्षा पर संवाद शुरू किया है
— Anjali Kataria, DSP 🇮🇳 (@AnjaliKataria19) November 16, 2024
सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा#RoadSafety #UPPolice pic.twitter.com/CMMVVGndoI
दरअसल, देहरादून में बीते सोमवार 11 नवंबर की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. ये भयानक हादसा रात में करीब डेढ़-दो बजे हुआ. इस घटना में एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई. इनोवा की इस गाड़ी में कुछ सात छात्र-छात्रा सवार थे, जिनमें तीन लड़कियां और चार लड़के शामिल थे. इन सात लोगों में छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और एक छात्र का इलाज शहर के सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें