हायाघाट के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति के संस्थापक अमरनाथ गामी ने दरभंगा में सामूहिक कन्या शादी आयोजन करने की घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा गया कि 11 दिसंबर को इसका आयोजन किया जाएगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद समिति सदस्यों ने जरूरतमंद कन्याओं की खोज प्रारम्भ कर दी है. आम जन सहित खास लोगों से अधिक कन्याओं की खोज करने में समिति की सहायता करने की अपील की है. साथ ही समाज के सभी वर्ग के गरीब गुरबों तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही.
सामूहिक कन्या शादी के आयोजन में भी सभी वर्गों के जाति धर्म के कन्याओं का शादी कराया जाएगा. परिजन के परम्पराओं और मान्यताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उनके ख़्वाहिश के मुताबिक ही रस्मों को पूरा कराया जाएगा. यदि कोई कन्यादान करने का इच्छुक आदमी हैं, तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं.
समिति करेगी शादी की पूरी व्यवस्था
समिति सदस्यों ने कहा गया कि जो भी जरूरतमंद कन्या है. जिनके परिजन ने वर खोज लिया लेकिन पैसे के आभाव में विवाह नहीं कर पा रहे हैं. या ऐसे परिवार जिन्हें अपनी कन्या के लिए वर नहीं मिल पा रहा है. उनके परिजन केवल वधू का देंगे. जिसके बाद समिति भव्य रूप से शादी करने की प्रबंध करेगी.
समिति की तरफ से वर और वधू के शादी के दौरान सारी प्रबंध की जाएगी. जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बारात और शरात के भोजन आदि की प्रबंध भी समिति करेगी. नवदंपती को जीवन यापन करने के लिए वस्त्र, खाना बनाने के लिए गैस, बर्तन, सांकेतिक द्रव्य आदि वस्तु भी दी जाएगी.
दरभंगा में खुलेगा डायग्नोस्टिक सेंटर
अमरनाथ गामी ने कहा कि संस्था की तरफ से 14 जनवरी के बाद दरभंगा में एक डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोला जाएगा. जहां खून का जांच प्रमाणिकता की गारंटी के साथ किया जाएगा. जिसके लिए लोगों की सामान्य शुल्क देना होगा. संस्था का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाकर हिंदू एकता को बल देना है.
सामूहिक कन्या शादी के आयोजन में भी सभी वर्गों के जाति धर्म के कन्याओं का शादी कराया जाएगा. परिजन के परम्पराओं और मान्यताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उनके ख़्वाहिश के मुताबिक ही रस्मों को पूरा कराया जाएगा. यदि कोई कन्यादान करने का इच्छुक आदमी हैं, तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं.
आयोजन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता को लेकर कोई भी आदमी बेहिचक इस नंबर 94710 06008 पर संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ गामी का है.